BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 जुलाई, 2008 को 14:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आमिर-हरमन ने दूर किए गिले शिकवे

हरमन
हरमन ने आमिर से मिलकर सब गिले शिकवे दूर किए
बवेजा परिवार और आमिर खान के परिवारों के बीच पिछले कुछ दिनों से जो अनावश्यक ‘युद्ध’ छिड़ा हुआ था वो ख़त्म हो गया है.

हरमन बवेजा की पहली फ़िल्म 'लव स्टोरी 2050' को लंबे समय से आमिर के भांजे इमरान खान की पहली फ़िल्म 'जाने तू या जाने न' के सामने खड़ा करने की कोशिश की जाती रही है. हरमन को अपनी फ़िल्म के लिए कई समीक्षकों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है.

सो हरमन ने इमरान के मेंटर आमिर खान के साथ इस प्रतिद्वंदिता को ख़त्म करने का मन बनाया.

सूत्रों के मुताबिक, "रविवार को दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. आमिर ने बहुत अच्छे से बात की जबकि हरमन ने कहा कि मीडिया में आ रही प्रतिद्वंदिता की ख़बरों का कोई मतलब नहीं है. आमिर ने भी माना कि हरमन कभी आमिर के ख़िलाफ़ नहीं बोल सकते."

इस बातचीत और आमिर के नरम रवैये के बाद दोनों पक्षों के बीच कड़वाहट दूर हो गई.

हरमन के पिता और निर्देशक हैरी बवेजा बताते हैं," मुझे भी नहीं पता कि ये प्रतिद्वंदिता कब और कैसे शुरु हुई. हमने अपनी फ़िल्म बनाई और आमिर की टीम ने अपनी. जहाँ तक मुझे लगता है कि लव स्टोरी 2050 जाने तू या जाने ना से अलग है. हरमन और इमरान को दो अलग नवोदित अभिनेताओं की तरह स्वीकार किया गया है. मुझे विश्वास है कि दोनों के लिए ही जगह है क्योंकि दोनों अच्छे हैं."

****************************************************

शिल्पा शेट्टी का नया रिकॉर्ड

शिल्पा को लंदन में सम्मानित किया गया

भारत में देसी वनीसा मे होना आसान बात नहीं है, शिल्पा को ये बात अच्छी तरह समझ में आ गई होगी. इस हफ़्ते शिल्पा 28 घंटों के अंदर गोवा से लंदन गईं और वहाँ एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद फिर वापस गोवा लौटीं.

शिल्पा बताती हैं, "मैं सनी दोओल की फ़िल्म द मैन के लिए गोवा में नॉन स्टॉप शूटिंग कर रही हूँ. मुझे एक दिन की छुट्टी सिर्फ़ इसलिए दी गई थी क्योंकि लंदन में मुझे ग्लोबल कल्चरल डाइवर्सिटी अवॉर्ड मिलना था जो बहुत प्रतिष्ठित है."

शिल्पा को ये अवॉर्ड फ़ॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर लुइस हेमिल्टन के साथ मिला.

गोवा से लंदन तक के सफ़र के बारे में शिल्पा का कहना था, "मैं बस लंदन पहुंची ही थी, साँस भी नहीं लिया था कि वापस गोवा लौटने का समय आ गया. मुझे सोने तक का समय नहीं मिला. गोवा लौटकर मैं सीधे शूटिंग करने चली गई."

****************************************************

कौन होगा सिल्वेस्टर स्टैलोन का ड्रेस डिज़ाइनर?

सिल्वेस्टर बॉलीवुड फ़िल्म में रोल करेंगे

हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टैलन 16 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक हिंदी फ़िल्म कम्बख़्त इश्क की शूटिंग करेंगे. वे इस बात को लेकर तैयार हो गए हैं कि बॉलीवुड के डिज़ाइनर उनके लिए कपड़े तैयार करें.

ये ज़िम्मा अकी निरुला या शबीना खान को मिलेगा. दोनों ही लॉस एंजेलेस में कम्बख़्त इश्क की स्टारकास्ट के साथ हैं.

लॉस एजेंलेस से निर्माता साजिद नाडियाडवाला बताते हैं, "सिल्वेस्टर स्टैलन की शूटिंग से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात अनुबंध में लिखी गई है, कितने घंटे शूटिंग करेंगे, कब लंच ब्रेक होगा और कब पैक अप होगा. स्टैलन के साथ उनकी अपनी टीम होगी. पर वे इस बात के लिए मान गए हैं कि उनके कपड़े बॉलीवुड के डिज़ाइनर तैयार करें. "

****************************************************

राखी को मिली यशराज फ़िल्म

राखी सावंत को यशराज बैनर की फ़िल्म बनी है

राखी सावंत टिपीकल यशराज हीरोइन बनने जा रही हैं. जिस व्यक्ति ने ये असंभव सा लगने वाला काम कर दिखाया है वो है मनीश मल्होत्रा.

पर्दे से परे भी सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत का फ़िल्मी करियर वाकई आगे बढ़ता दिख रहा है. राखी पर आइटम गर्ल होने का ठप्पा लगा हुआ था लेकिन अब उन्हें यशराज बैनर की फ़िल्म में अच्छा ख़ासा रोल दिया गया है.

इस फ़िल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे. इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर भी हैं.

****************************************************

अलीबाग़ में संजय के जगह इरफ़ान

संजय दत्त की फ़िल्म अलीबाग़ में संजय दत्त के बाहर होने के बाद अब इरफ़ान खान उनकी जगह ले रहे हैं.

इरफ़ान खान ने अभी संजय दत्त की एसिड फ़ैक्टरी में काम किया है और अब आठ जुलाई से अलीबाग़ के लिए शूटिंग कर रहे है.

संजय गुप्ता बताते हैं, "मुझे अफ़सोस है कि फ़िल्म की कास्ट को बदल कर हम आगे बढ़ रहे हैं. मैने संजय दत्त को दिमाग़ में रखकर फ़िल्म लिखी थी और उनके साथ शूटिंग भी की थी. फिर किस्मत का ऐसा खेल हुआ कि संजय ने फ़िल्म करने से मना कर दिया. संजय ने मुझे कारण नहीं बताया और न मैने पूछा. मैं सिर्फ़ इतना कह सकता हूँ कि संजय और मेरे बीच सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल रिश्ता नहीं था, जब एक साल पहले संजय दत्त ने बताया कि वो अलीबाग़ में काम नहीं करना चाहते तो मैं ये मानने के लिए तैयार नहीं था."

अलीबाग़ संजय गुप्ता की निजी ज़िंदगी के काफ़ी करीब है. ये उस समय की कहानी है जब चार साल पहले कार दुर्घटना में संजय गुप्ता मरते-मरते बचे थे. संजय दत्त अलीबाग़ में संजय गुप्ता पर आधारित किरदार निभाने वाले थे.

****************************************************

मैं पिक्चर नहीं बनाउँगा

ख़ुदा के लिए शोएब मंसूर ने बनाई थी

फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' की कामयाबी के बाद से बॉलीवुड के लोग काफ़ी उत्साहित हैं कि निर्देशक शोएब मंसूर नई फ़िल्म बनाएँ.. इतने उत्साहित कि उनके दोस्तों ने शोएब को एक पूरा प्रोजेक्ट दे दिया है और ये भी बता दिया है कि फ़िल्म में कौन काम करेगा.

लेकिन शोएब मंसूर दूसरी फ़िल्म बनाने की जल्दबाज़ी में नहीं है. शोएब ने पाकिस्तान से बताया, "मैं ये सुनकर ख़ुद ही हैरत में हूँ कि मैने ये तय कर लिया है कि अगली फ़िल्म कौन सी बनानी है. सच्चाई तो ये है कि कुछ विचार हैं दिमाग़ में जिनपर काम चल रहा है."

आप उन्हें बताइए कि पर्सेप्ट पिक्चरस वाले ऐसा कह रहे हैं कि शान उनकी अगली फ़िल्म के हीरो होंगे (जिन्होंने ख़ुदा के लिए में काम किया था) तो शोएब कहते हैं, "जब मैने अभी यही नहीं सोचा है कि मुझे अगली फ़िल्म कौन सी बनानी है तो मैं कास्ट के बारे में क्या बताउँ. इस बात के आसार कम ही हैं कि शान मेरी अगली फ़िल्म में होंगे."

अमिताभ बच्चनबिग बी का नया लुक
चर्चा है कि चीनी कम वाले निर्देशक अब अमिताभ की दाढ़ी साफ़ करवा रहे हैं.
मल्लिकाबेगम बनेंगी मल्लिका
मल्लिका आने वाली फ़िल्म में बेगम सुमरो का किरदार निभाती नज़र आएँगी.
कोंकणा सेन शर्माबुश के पीछे कोंकणा
अदाकारी से दिल जीतने वाली कोंकणा शर्मा जॉर्ज बुश के पीछे क्यों पड़ी हैं?
शिल्पा शेट्टीये कैसा जन्मदिन..
दुबई में जन्मदिन मनाने गईं शिल्पा अपनी ही बर्थडे पार्टी में नहीं जा पाईं.
हरमनलालू से मिले हरमन
जब पहली बार लालू प्रसाद से मिले हरमन बवेजा तो दोनों के बीच ख़ूब रंग जमा.
राइमा- रियापर्दे पर भी वही किरदार
असली जीवन की बहनें रीमा और रिया सेन पर्दे पर यही किरदार निभाएँगी.
तब्बूछवि बदलेंगी तब्बू
तब्बू को लोग लंबे समय बाद हिंदी फ़िल्म में देखेंगे-वो भी कॉमिक रोल में.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लव गुरू' से नाराज़ अमरीका के हिंदू
18 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चर्च ने शूटिंग की अनुमति नहीं दी
17 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बापू पर गीत लिखना सबसे चुनौतीपूर्ण'
16 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर
15 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रिकॉर्ड क़ीमत में बिकी सूजा की पेंटिंग
13 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>