पर्पल लिपस्टिक लगाना मेरा फ़ैसला नहीं था: ऐश

ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अपने 'पर्पल लिपस्टिक लुक' को ऐश्वर्या राय बच्चन उम्दा मानती हैं और कहती हैं कि मैंने उस लुक को एन्जॉय किया.

ऐश्वर्या राय के इस लुक की बहुत चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने उनके इस क़दम को बहादुर बताया तो वहीं कई लोगों ने उनके फ़ैशन सेंस की आलोचना भी की.

अपनी फ़िल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन में व्यस्त ऐश्वर्या ने बीबीसी से इन प्रतिक्रियाओं के जवाब में कहा, "मैं जिस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हूं उसी ने मेरे ड्रेस से लेकर मेकअप तक, सब तय किया. वो मेरा फ़ैसला नहीं था."

ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

पाकिस्तान में क़ैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित फ़िल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं.

रियल लाइफ़ कैरेक्टर को निभाने के अपने फ़ैसले के बारे में ऐश्वर्या कहती हैं, ''अपने करियर में, मैं दूसरी बार रियल लाइफ कैरेक्टर निभा रही हूं.''

इसको निभाने की वजह बताते हुए कहती हैं कि सरबजीत की बहन दलबीर कौर एक सशक्त महिला हैं, एेसे में जब उमंग कुमार ने मुझे इसे निभाने का प्रस्ताव दिया, तो बिना देरी किए मैंने हामी भर दी.

इमेज स्रोत, Image smith PR

ग़ौरतलब है कि ऐश्वर्या ने इससे पहले, जग मुंद्रा के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'प्रोवोक्ड' में रियल लाइफ कैरेक्टर निभाया था.

42 साल की अभिनेत्री ने अपने 19 साल के करियर में कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फ़िल्में की हैं और इस दौरान उनके जीवन के कई अहम पड़ाव भी आए. मसलन उन्होंने शादी की और एक बच्ची की माँ भी बनीं.

ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कमबैक करने के लिए कुछ ख़ास योजना बनाई थी?

ऐश कहती हैं, "ये कई बार लोग पूछते हैं. मैंने कभी कोई योजना नहीं बनाई. अब 'जज़्बा' यदि मेरे माँ बनने से पहले ऑफ़र की गई होती, तो मैं तब भी वह फ़िल्म करती."

वो कहती हैं कि 'देवदास' के बाद 'चोखेरबाली', शादी के बाद 'सरकार राज' और अब 'जज़्बा' को मेरी कमबैक फ़िल्म बताया जा रहा है.

हालांकि, संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'जज़्बा' को वो अपने करियर की ख़ास फ़िल्म मानती हैं.

इस फ़िल्म में उनके सह कलाकार शबाना आज़मी और इरफ़ान ख़ान के साथ काम करने के अनुभव को बेहतरीन बताती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)