भारत-पाकिस्तान रिश्तों की 'सरबजीत'

इमेज स्रोत, t series
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्म 'मेरी कॉम' से चर्चा में आए निर्देशक उमंग कुमार एक और बायोपिक 'सरबजीत' लेकर आ रहे हैं जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन अहम भूमिका में दिखेंगी.
निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि बायोपिक फ़िल्मों के लिए स्टार का होना ज़रूरी है.
उमंग कुमार को उम्मीद है कि 'सरबजीत' फ़िल्म भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में नया अध्याय जोड़ सकती है, लेकिन कई सवाल भी उठा सकती है.
उमंग कहते हैं, "मैं चाहता हूँ कि दोनों देशों की सरकारों को इस बात का आभास हो क्योंकि खामियां यहाँ भी हैं और वहां भी हैं. बस ये बदलना चाहिए."

इमेज स्रोत, Image smith PR
उन्होंने कहा, "आम लोगों को दुश्मनी नहीं चाहिए. हम साथ में क्रिकेट खेलते हैं, गाना गाते हैं. हां...सरकार पर ज़िम्मेदारी भी है. कोई प्रॉब्लम होती है तो उसे सुलझानी चाहिए."
हाल में कई बायोपिक- फ़रहान अख़्तर की 'भाग मिल्खा भाग', प्रियंका चोपड़ा की 'मेरी कॉम', सोनम कपूर की 'नीरजा', इरफ़ान ख़ान की 'पान सिंह तोमर' का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा है.
इन सभी फ़िल्मों में बॉलीवुड के मशहूर स्टार अहम भूमिका निभाते हुए दिखे.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में उमंग ने बायोपिक फ़िल्मों में बड़े स्टार्स की मौजूदगी पर कहा, "बायोपिक फ़िल्म का पैमाना और बजट बढ़ाने के लिए स्टार का होना ज़रूरी होता है. एक बड़े अभिनेता के जुड़ जाने से बायोपिक फ़िल्म को काफी मदद मिलती है."

इमेज स्रोत, IMAGE SMITH PR
'सरबजीत' फ़िल्म पाकिस्तान में कैद रहे सरबजीत की जीवनी पर आधारित है.
1990 में गलती से बॉर्डर पार कर सरबजीत पाकिस्तान पहुंचे जहां उन्हें भारतीय जासूस करार देकर फांसी की सज़ा सुनाई गई.
23 साल तक सरबजीत पाकिस्तान जेल में क़ैद थे. 2013 में पाकिस्तान जेल में सह कैदियों ने हमला कर सरबजीत की हत्या कर दी थी.
भारत में बड़ी बहन दलबीर कौर भाई सरबजीत के पाकिस्तान से रिहाई के लिए आंदोलन कर रही थी. फ़िल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत का किरदार निभा रहे है.

इमेज स्रोत, IMAGE SMITH PR
फ़िल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बड़ी बहन दलबीर कौर के किरदार में दिखेंगी.
उमंग मानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन के फ़िल्म से जुड़ जाने से 'सरबजीत' फ़िल्म में गंभीरता आई और फ़िल्म बड़ी हो गई. अब फ़िल्म की स्क्रीनिंग कान फ़िल्म उत्सव में भी हो रही है.

इमेज स्रोत, IMAGE SMITH PR
उमंग मानते हैं कि दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या के करियर का 'मदर इंडिया' किरदार है.
ऋचा चड्ढा, दर्शन कुमार भी फ़िल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे. फ़िल्म 20 मई को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












