एेश्वर्या पर 'पर्पल' लिपस्टिक जंची या नहीं?

- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
69वें कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर के फ़ैशन ट्रेंड को लेकर सोशल मी़डिया में भले ही मज़ाक उड़ाया जा रहा हो, लेकिन फैशन डिज़ाइनर उनके फ़ैशन सेंस को सही ठहरा रहे हैं.

इमेज स्रोत, aishwarya rai official facebook account
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पिछले 15 सालों से कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल का हिस्सा बनी हुई हैं. इस बार वो अपनी फ़िल्म 'सरबजीत' के लिए कान में शरीक हुईं. इससे पहले 'देवदास' के प्रचार लिए भी कान गई थीं.
इस फ़ेस्टिवल में ऐश्वर्या ने जिन परिधानों को पहना और जैसे मेकअप का प्रयोग किया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफ़ी मज़ाक उड़ाया गया. वहीं सोनम कपूर का भी उनके गाउन को लेकर मज़ाक बनाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Ashley Rebello
मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर ऐश्ले रेबेलो इस तरह मज़ाक बनाने को सही नहीं मानते. ऐश्ले कहते हैं कि ऐश्वर्या और सोनम दोनों लॉरियल ब्रांड से जुड़ी हुई हैं. ये सितारे वही पहनते हैं, जो ब्रांड की टीम उनके लिए निर्धारित करती है.
हालांकि, ऐश्ले यह भी मानते हैं कि ऐश पर पर्पल लिपस्टिक जंची नहीं. लेकिन वो जिस ब्रांड से जुड़ी हैं, उसका नया कलर भी उन्हें प्रमोट करना था, इसलिए उस कलर को लगा लिया.

इमेज स्रोत, aishwarya rai official facebook account
वहीं सोनम कपूर के गाउन को लेकर ऐश्ले कहते हैं, '' सोनम पर उनके गाउन फब रहे थे, लेकिन उन्होंने जो साड़ी पहनी थी, वो बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी.''
ऐश्ले कलाकारों की खिल्ली उड़ाए जाने पर कहते हैं कि जब सितारे नया करते हैं, तो लोग उनका मज़ाक उड़ाते हैं और जब एक ही जैसा स्टाइल अपनाते हैं, तो उन्हें फ़ैशन के प्रति उदासीन बताते हैं.

इमेज स्रोत, A D Singh
जबकि फ़ैशन डिज़ाइनर एडी सिंह ऐश्वर्या की पर्पल लिपस्टिक लुक को 'बोल्ड' कदम करार देते हैं. एडी सिंह कहते हैं कि भारतीय रंगों को ऐश्वर्या ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन तरीके से रिप्रजेंट किया है.
वो कहते हैं कि पर्पल लिपस्टिक उनके गाउन के फूलों से मैच कर रहे थे, लेकिन यदि उस समय वो इयररिंग भी पहन लेतीं, तो उनका लुक कम्प्लीट हो जाता.

इमेज स्रोत, sonam kapoor official facebook account
सोनम कपूर के बारे में एडी सिंह कहते हैं कि सोनम जीन्स और वाइट टॉप भी पहन लें, तो स्टाइलिश लगती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












