ऐश्वर्या राय बनेंगी सरबजीत की बहन

ऐश्वर्या राय

इमेज स्रोत, AP

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

ऐश्वर्या राय बच्चन ने माँ बनने के बाद जब से फ़िल्मों में वापसी की घोषणा की है तब से उनके पास निर्माता-निर्देशक अपनी कहानी लेकर पहुंच रहे है.

नेशनल अवार्ड विजेता निर्देशक उमंग कुमार की फ़िल्म 'सरबजीत' में दलबीर कौर की भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने हरी झंडी दे दी है.

पहले इस फ़िल्म में कंगना दलबीर कौर की भूमिका निभाने वाली थी और फ़िल्म का निर्देशन हंसल मेहता करने वाले थे. प्रियंका चोपड़ा का नाम भी सामने आ रहा था.

इस खबर को खारिज करते हुए निर्देशक उमंग कुमार ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में कहा, "प्रियंका चोपड़ा को सरबजीत फ़िल्म का ऑफर मैंने कभी दिया ही नहीं था. फ़िल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन है. उन्हें स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है.

दलबीर कौर सरबजीत की बहन है जिन्होंने पाकिस्तानी जेल से सरबजीत की रिहाई के लिए काफ़ी कोशिशें की थी.

फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का चयन अभी हुआ नहीं है. लेकिन फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.

सरबजीत की कहानी

इमेज स्रोत, Getty

61 साल की दलबीर कौर सरबजीत की बड़ी बहन है जो भारत पाकिस्तान सीमा से 5 किलो मीटर दूरी पर बसे गाँव भिखीविंड से है.

माना जाता है कि 1990 में गलती से सरबजीत बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जहां उन्हें भारतीय जासूस करार दिया गया और फांसी की सजा सुनाई गयी.

लाहौर के जेल में सरबजीत को 23 साल तक रखा गया.

आतंकवादी अफज़ल गुरु की मौत के बाद एक साथी कैदी ने सरबजीत की हत्या कर दी.

दलबीर कौर की पूरी ज़िन्दगी अपने भाई को जेल से निकालने की कोशिश करती रहीं.

संघर्ष को निर्देशक उमंग कुमार फ़िल्म में तब्दील करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)