ऐश्वर्या का विवादित विज्ञापन वापस

इमेज स्रोत, AP
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के एक नए ज्विलरी ब्रांड के विज्ञापन पर विवाद के बाद उसे हटा लिया गया है. आरोप लगे थे कि ये विज्ञापन ‘नस्लीय’ होने के अलावा बच्चों की ग़ुलामी को बढ़ावा देता है.
इस विज्ञापन में आभूषणों से लदी ऐश्वर्या राय के पीछे एक दुबले-पतले सांवले रंग के बच्चे को लाल रंग की छतरी उठाए हुए दिखाया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने ऐश्वर्या को लिखे ‘खुले पत्र’ में इस तस्वीर को ‘बेहद आपत्तिजनक’ बताया था.
'कंपनी है ज़िम्मेदार'
हालाँकि ऐश्वर्या के प्रचारक ने कहा है कि उनकी तस्वीर बिना पृष्ठभूमि के ली गई थी.

इमेज स्रोत, AP
ऐश्वर्या के प्रचारक ने एक बयान में कहा, “विज्ञापन की अंतिम तस्वीर पर पूरी तरह से ब्रांड की क्रिएटिव टीम का एकाधिकार है.”
बयान में ये भी कहा गया है कि कल्याण ज्विलर्स के विज्ञापन में जो तस्वीर दिखी है, उसे अंतिम रूप देने में ऐश्वर्या को शामिल नहीं किया गया था.
ऐश्वर्या राय वाला ये विज्ञापन पिछले हफ्ते अख़बारों में छपा था.
कल्याण ज्विलर्स माफ़ी

इमेज स्रोत, AFP
विज्ञापन पर मचे बवाल के बाद कल्याण ज्विलर्स ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर माफ़ीनामा जारी किया है.
कंपनी ने कहा है, “ये रचना शानौ शौकत, बेमिसाल खूबसूरती और शिष्टता दिखाने के उद्देश्य से बनाई गई थी. लेकिन यदि हमने इससे किसी व्यक्ति या संगठन की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो हमें इस पर खेद है. हमने इसे अपने विज्ञापन अभियान से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












