ऐश्वर्या अभिषेक: 8 साल का साथ

इमेज स्रोत, AP
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को आठ साल पूरे हो गए हैं. उनकी जोड़ी ट्विटर पर छाई हुई है.
उनके चाहने वाले #8yearsofAbhiAish टैग से उन्हें बधाई दे रहे हैं. ट्विटर पर एक तरफ़ लोग बॉलीवुड की इस स्टार जोड़ी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, तो कुछ ने तो उनकी शादी की तस्वीर भी ढूंढ निकाली है.
साथ ही उनकी बेटी अराध्या की तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं.
रोमा देसाई ने @romaaa222 हैंडल से लिखा है, "20 अप्रैल 2007 का दिन जब इन दो प्रेमियों की शादी हुई."

इयान ने @IyanAmjad से लिखा है, "#8YearsOfAbhiAish ट्रेंड कर रहा है. जूनियर बच्चन और ऐश्वर्या के चाहने वालों के लिए गर्व का पल."
वहीं ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "चलिए दोस्तों कोशिश करते हैं कि ये नंबर 1 ट्रेंड बना रहे. !!!! #8YearsOfAbhiAish"
बधाई संदेशों के अलावा कई लोग कुछ दिलचस्प सवाल भी पूछ रहे हैं.
@FabulousAish से लिखा गया है, "अभिऐश की कौन सी फिल्म आपकी पसंदीदा है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












