अभिषेक ने की मेरी तरफ़ से 'हां': ऐश्वर्या

इमेज स्रोत, Reuters
ये आखिरी बार साल 2010 में फ़िल्म 'गुज़ारिश' में नज़र आई थीं.
ये हैं अमिताभ बच्चन की बहु अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन.
ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2011 में मा बनी और तभी से फ़िल्मी दुनिया से इनकी दूरियां बढ़ गई.
पर अब ये बहुत जल्द नज़र आएंगी संजय गुप्ता निर्देशित फ़िल्म 'जज़्बा' में.
इसके निर्देशक संजय गुप्ता ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल में ख़त्म हो जाएगी. जून में पूर्वावलोकन होगा और सितम्बर में ये फ़िल्म रिलीज़ हो जाएगी.
कैसे मिला रोल

इमेज स्रोत, Getty
ऐश्वर्या पिछले तीन सालों से जब भी मीडिया में बातें करती थी तो वो हमेशा ये कहती रहीं कि वो स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं.
पर इन्होंने ये फ़िल्म 'जज़्बा' करने का फ़ैसला क्यों लिया?

इमेज स्रोत, AFP
ऐशवर्या कहती हैं, "मैं पिछले तीन सालों से अराध्या के साथ व्यस्त थी. मुझे अराध्या के साथ वक़्त का पता तक नहीं चला और कब इतना वक़्त निकल गया. संजय गुप्ता ने पहले अभिषेक से पूछा कि क्या ऐश्वर्या अब फ़िल्में करने के लिए तैयार हैं? अभिषेक ने मुझसे पुछा तो मैंने हां कह दिया."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे इन तीन सालों में बहुत मज़ा आया और मैं बहुत ख़ुश हूं कि मैंने ये तीन साल अपनी बेटी अराध्या को दिए."
फ़िल्म 'जज़्बा' में ऐश्वर्या के साथ दिखेंगे अभिनेता इरफ़ान ख़ान जो कि इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्सुक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












