'मैं ख़ूबसूरत हूं, क्योंकि मैं ख़ुश हूं'

इमेज स्रोत, Getty
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को मीडियाकर्मियों के साथ अपना 41वां जन्मदिन मनाया.
जन्मदिन उन्होंने अपने घर 'जनक' में मनाया. सुबह से मीडियाकर्मी, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकार उन्हें फ़ोन, वाट्सऐप पर मैसेज करते रहे.

इमेज स्रोत, Madhu Pal
ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या ने भी उनके जन्मदिन पर उन्हें मुबारकबाद दी.
'अब आराध्या का जन्मदिन'
ऐश्वर्या जनवरी से निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' में काम शुरू कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि 2015 में उन्हें और भी फिल्मों के ऑफ़र हैं पर उन्होंने ज़्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया.

इमेज स्रोत, Madhu Pal
ऐश्वर्या ने मीडिया के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा. उनके जन्मदिन पर पूरे बंगले को दिवाली की तर्ज पर सजाया गया था.
उन्होंने कहा कि नवंबर में उनकी बेटी आराध्या बच्चन 3 साल की हो जाएंगी और उनका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जाएगा.
आराध्या जानती हैं मम्मी के बर्थडे के बाद 16 नवंबर को उनका बर्थडे आ रहा है.

इमेज स्रोत, Madhu Pal
ऐश्वर्या ने कहा कि सब उनसे उनकी खूबसूरती का राज़ पूछते हैं, उन्होंने कहा, "मैं ख़ूबसूरत इसलिए हूं क्योंकि मैं अपनी ज़िंदगी से बेहद ख़ुश हूं. आप सबका प्यार और दुआएं जो मुझे मिलती रहती हैं. हर साल मेरी ज़िंदगी और ज्यादा ख़ुशियां आती जा रही हैं, जिससे मैं और भी ख़ूबसूरत होती जा रही हूं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












