काजोल ने ठुकराया, ऐश्वर्या ने अपनाया

इमेज स्रोत, Reuters
काजोल के इनकार के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख़ ख़ान के साथ एक फ़िल्म में आ सकती हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल में छपी ख़बर के मुताबिक़, रोहित शेट्टी एक फ़िल्म बनाएंगे जो किशोर कुमार और मधुबाला की सुपरहिट फ़िल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का रीमेक है.
पहले इस फ़िल्म का प्रस्ताव काजोल को दिया गया था लेकिन उनके इनकार के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन ये भूमिका कर सकती हैं.

इमेज स्रोत, HOTURE
अपनी बेटी के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को वापसी के लिए ढेर सारे प्रस्ताव मिल रहे हैं.
इससे पहले करण जौहर ने भी अपनी आने वाली फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया है.
ऐश्वर्या, संजय गुप्ता की फ़िल्म जज़्बा में भी काम करने के लिए हां कर दी है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








