'रणबीर के साथ काम करना मुश्किल'

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ भले ही पर्दे पर और असल जीवन में दर्शकों को पसंद आते हों लेकिन कटरीना को अपने कथित प्रेमी रणबीर के साथ काम करना मुश्किल लगता है.

कटरीना का मानना हैं कि कोई भी इंसान जो आपको बहुत अच्छे से जानता हैं उसके सामने अभिनय करना असहज होता है.

एक प्रेस वार्ता में रणबीर के साथ काम करने के बारे में सवाल पूछे जाने पर कटरीना ने कहा, "मुझे लगता है कि आप जिन लोगों को बहुत अच्छे से जानते हैं, उनके साथ काम करना मुश्किल होता है."

वे आगे कहती हैं, "मेरा मानना है कि अनजान लोगों के सामने अभिनय करना आसान है. जब कोई आपको बहुत अच्छे से जानता है तो आपका उसके सामने अभिनय करना थोड़ा अजीब होता हैं".

वर्ष 2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'राजनीती' के बाद कटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर अनुराग बासु की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' में एक बार फिर साथ दिखेंगे.

'मैं ख़ुशक़िस्मत हूं'

इमेज स्रोत, AFP

कटरीना पहली बार अनुराग बासु के साथ काम कर रही हैं वही रणबीर इससे पहले वर्ष 2012 में फ़िल्म 'बर्फ़ी' में अनुराग बासु के साथ काम कर चुकें हैं.

कटरीना कैफ़, अनुराग के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहती हैं, "मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि मुझे दादा (बासु) के साथ काम करने का मौक़ा मिला."

कटरीना आगे कहती हैं, "उनके काम करने का तरीक़ा थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वह अपनी ख़ुद की रफ़्तार से काम करते हैं."

'जग्गा जासूस' फ़िल्म एक कॉमेडी-ड्रॉमा है. फिल्म वर्ष 2016 में रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)