रणबीर पर सवाल मत पूछना: कैटरीना

इमेज स्रोत, SPICE
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेत्री कटरीना कैफ़ इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म 'फ़ैंटम' के प्रमोशन में व्यस्त नज़र आ रही हैं और वो इस फ़िल्म के अलावा किसी दूसरे विषय पर बात नहीं करना चाहतीं.
बीते दिनों 'फ़ैंटम' को पाकिस्तान में बैन किए जाने के ख़िलाफ़ इस फ़िल्म के निर्देशक कबीर ख़ान और अभिनेता सैफ़ खुलकर मीडिया के सामने आए लेकिन कैट इस कंट्रोवर्सी की चर्चा से नदारद रहीं.
कंट्रोवर्सी या विवादों से दूर रहने के लिए कटरीना पुरज़ोर कोशिश करती हैं और इसलिए जब मुंबई के महबूब स्टूडियो में कैट बीबीसी से मिली तो रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले ही कहा,"प्लीज़ डोंट आस्क अबाउट रणबीर (रणबीर के बारे में मत पूछना).
एक्शन मोड

2014 में आई अपनी पिछली फ़िल्म 'बैंग बैंग' की रिलीज़ के लगभग एक साल के बाद कटरीना कैफ़ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं.
'बैंग बैंग' के बाद कैट एक बार फिर 'फैंटम' में एक्शन मोड में दिखाई देंगी.
वो कहती हैं, "मैं अब एक्शन की आदी हो चुकी हूं और सच कहूं तो मुझे इसमें काफ़ी मज़ा आता है.''

इस फ़िल्म में कटरीना, सैफ़ अली ख़ान के साथ एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं और हुसैन ज़ैदी की इस फ़िल्म की कहानी 26/11 मुंबई हमले के इर्द गिर्द बुनी गई है.
हैट्रिक

'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फ़िल्म के निर्देशक कबीर ख़ान के साथ कटरीना की यह तीसरी फ़िल्म है इससे पहले वो 'न्यूयॉर्क' और 'एक था टाइगर' में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं.
'एक था टाइगर' में भी वो एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में थी तो क्या उनके किरदार में दोहराव नहीं होगा ?

इमेज स्रोत, MADAM TUSSAUDS
कटरीना जवाब में कहती हैं, ''नहीं,'एक था टाइगर' में मेरे रोल का टोन अलग था और 'फैंटम' का अलग है. इसे मैं एक्शन थ्रिलर की कैटेगरी में रखती हूं और वो रोमांटिक शेड की फ़िल्म थी.''
हालांकि बजरंगी भाईजान से अपनी फ़िल्म की तुलना पर कटरीना बस इतना ही कहती हैं कि "फैंटम" कबीर की बेहतरीन फ़िल्म है लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर 'बजरंगी भाईजान' ही उनकी अब तक की सबसे सफ़ल फ़िल्म है.
गॉसिप

इमेज स्रोत, BBC AND AFP
कटरीना और रणबीर कपूर की शादी की ख़बरें अक्सर आती रहती हैं और इस ख़बर से इन दोनों ही अभिनेताओं को अक्सर परेशान होते देखा गया है.
रणबीर और पाकिस्तान बैन के सवालों को टालते हुए कैट अपने बारे में हो रही गॉसिप ख़बरों पर बिलकुल ध्यान नहीं देती,''मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता, गॉसिप तो दीपिका या प्रियंका के बारे में भी होती है, ये तो होगा ही और अब ये मुझे परेशान नहीं करता.''

इमेज स्रोत, AP
बॉलीवुड अभिनेताओं के हॉलीवुड में काम करने के सवाल पर कटरीना का कहना है कि वो भी खुशी से ऐसा करना चाहेंगी लेकिन अभी उन तक कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













