सैफ को शाहिद से मिलना ही पड़ा

अपनी आने वाली फ़िल्म 'फ़ैटम' के लिए प्रमोशन कर रहे सैफ़ अली खान को हाल ही में उस अनुभव से गुज़रना पड़ा जिससे वो काफ़ी दिनों से कतरा रहे थे.
दरअसल डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के शो पर जब अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए सैफ़ और कटरीना पहुंचे तो शाहिद वहां बतौर जज पहले से मौजूद थे.
सैफ़, करीना कपूर के पति हैं और शाहिद, करीना के साथ बतौर प्रेमी चार साल तक रिश्ते में थे.
अब तक सैफ़-करीना, शाहिद से किसी भी तरह की मुलाक़ात से कतराते रहे हैं लेकिन फ़िल्म के प्रमोशन ने सैफ़ और शाहिद को एक मंच पर ला दिया.
टेंशन

इमेज स्रोत, Karanjohar
शुरुआत में तो सैफ़ और शाहिद ने बातचीत नहीं की और सैफ़ और शाहिद के बीच अभिनेत्री कटरीना कैफ़ बैठी थी लेकिन फिर शाहिद ने ही इस चुप्पी को तोड़ा.
शाहिद ने सैफ़ के गाने 'ओले ओले' पर कमेंट करते हुए कहा,"ये गाना मुझे कई पुरानी यादों में ले जाता है और आज मैं खुश हूं कि सैफ़ और मैं साथ में इस गाने पर परफ़ॉर्म कर सके."
इसके बाद ओले ओले पर डांस करने के बाद सैफ़, कटरीना और शाहिद ने साथ में एक सेल्फ़ी तस्वीर भी खींची जिसे शो के दूसरे जज करण जौहर ने ट्विटर पर कैप्शन 'जब दे मेट' के साथ शेयर किया.
लेकिन करण ने सुबह तक इस सेल्फ़ी को डिलीट कर दिया था, किसके कहने पर ये बताने के लिए करण ने फ़ोन नहीं उठाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












