सोनम का गुलाबी लिबास, सानिया का अंदाज़

मुंबई में तीन दिनों तक चले 'इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक' में बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारों ने हिस्सा लिया.

3 अगस्त से 6 अगस्त तक चले इस जूलरी शो के आख़िरी दिन 'शो स्टॉपर' रहीं सोनम कपूर ने गुलाबी रंग के लिबास में रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.

शो के पहले दिन प्रीति जि़ंटा भी लाल रंग के राजस्थानी गेट-अप में नज़र आईं.

फ़िल्मों में कम नज़र आने वाली दीया मिर्ज़ा अपने नए हेयर स्टाईल के साथ दिखीं.

फ़िल्म गब्बर में एक आईटम सांग में नज़र आई चित्रांगदा सिंह ने लाल परिधान में रैंप पर जब वॉक किया तो लोगों ने उसकी तारीफ़ की.

निर्देशक मधुर भंडारकर भी टक्सीडो सूट पहन रैंप पर उतरे और दर्शकों का अभिवादन किया .

अभिनेत्री सोहा अली ख़ान मस्ती भरे अंदाज़ में रैंप पर उतरीं.

इलियाना डी क्रूज़ गहरे पीले रंग के गाउन में रैंप पर आईं तो हॉल तालियों से गूंज उठा.

फ़िल्म 'मसान' में एक गंभीर रोल कर प्रशंसा बटोरने वाली अभिनेत्री रिचा चड्डा रैंप पर ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं.

जैक़ी श्रॉफ़ के बेटे टाईगर श्रॉफ़ के साथ फ़िल्म 'हीरोपन्ती' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कीर्ती सैनन भी शो में थीं.

'इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक' में टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का एक और रूप दिखा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













