मेरी और रणबीर की नहीं हुई सगाई: कटरीना

कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, AP

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

"मेरी सगाई नहीं हुई है." - रणबीर कपूर के साथ कथित सगाई की ख़बर पर मीडिया के सवालों पर कटरीना ने कुछ ऐसा कहा.

फैंटम

इमेज स्रोत, UTV

कटरीना सैफ़ अली ख़ान के साथ अपनी फ़िल्म 'फैंटम' के ट्रेलर लॉन्च पर मुंबई में पत्रकारों से मुख़ातिब थीं.

कटरीना ने कहा, "मैं जानती हूं कि आप लोग बहुत स्वीट हैं और चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं लेकिन आपको अभी इंतज़ार करना पड़ेगा."

'करीना से ख़ास रिश्ता'

करीना कपूर

रणबीर की चचेरी बहन करीना कपूर ने हाल ही में कहा था कि कटरीना और रणबीर की जोड़ी बहुत अच्छी लगती हैं और कटरीना उनके भाई के लिए बहुत अच्छी साबित होंगी.

इसके जवाब में कटरीना ने कहा, "मेरा दिमाग़ नहीं चल रहा है. वैसे करीना से मेरा ख़ास रिश्ता है. वो बहुत ख़ूबसूरत हैं. टैलेंटेड हैं और बड़ी इज़ी गोइंग है."

'नहीं देखी बजरंगी'

बजरंगी भाईजान

इमेज स्रोत, spice

फैंटम के निर्देशक कबीर ख़ान हैं जिनकी हालिया निर्देशित फ़िल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है.

बजरंगी भाईजान के हीरो सलमान कटरीना के क़रीबी हैं.

जब कटरीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने बजरंगी भाईजान देखी है तो वो बोलीं, "मैंने अब तक नहीं देखी है लेकिन जल्द ही देखूंगी."

कटरीना के साथ बैठे सैफ़ अली ख़ान ने चुटकी लेते हुए कहा, "शायद कटरीना भारत में एकमात्र लड़की होंगी जिन्होंने बजरंगी भाईजान नहीं देखी."

फैंटम चरमपंथ की समस्या पर आधारित फ़िल्म है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)