कटरीना बनना चाहती हैं बजरंगी की 'मुन्नी'

इमेज स्रोत, kajal malhotra

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

ईद के मौक़े पर रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के काम की तारीफ़ हो ही रही है. लेकिन फ़िल्म का मुख़्य आकर्षण माना जा रहा है 'मुन्नी' को.

फ़िल्म की कहानी की धुरी 'मुन्नी' का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा महज सात साल की हैं. एक ख़ास बातचीत में उन्होंने बीबीसी से कहा कि वो बड़ी होकर कटरीना या करीना कपूर ख़ान जैसी अभिनेत्री बनना चाहती हैं.

चकाचौंध की दुनिया

इमेज स्रोत, kajal malhotra

फ़िल्म की सफ़लता के बाद मीडिया से बात करने के लिए समय निकालने वाली हर्षाली की मैनेजर का रोल फ़िलहाल उनकी माँ काजल मल्होत्रा निभा रही हैं.

काजल ने बीबीसी को बताया कि बहुत लोगों को लग रहा है कि हर्षाली पहली बार कैमरा का सामना कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है.

इमेज स्रोत, kajal malhotra

उन्होंने बताया, "हर्षाली ने पहले पौने दो साल की उम्र में 'मॉम एंड मी' के विज्ञापन के लिए एक मॉल में फ़ोटो शूट करवाया था. इसके बाद उनके पास काम बढ़ता ही गया."

काजल ने कहा कि आमतौर पर बच्चे शूट पर रोते हैं लेकिन चार साल की उम्र तक उन्हें पता चल गया कि हर्षाली को ग्लैमर की इस दुनिया से प्यार है. इसलिए वो चार साल की हर्षाली को लेकर दिल्ली से मुंबई आ गए.

सलमान का सामना

इमेज स्रोत, spice

'बजरंगी भाईजान' में मुख्य रोल मिलना आसान नहीं था क्योंकि फ़ाइनल ऑडिशन में बच्चों को पसंद सलमान ही करने वाले थे.

वैसे इस फ़िल्म से पहले हर्षाली ने कई विज्ञापनों और 'जोधा अक़बर' जैसे धारावाहिकों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाई थीं.

इमेज स्रोत, spice

बजरंगी भाईजान के 'मुन्नी' के क़िरदार के लिए 1000 बच्चों ने ऑडिशन दिए थे. इनमें से छांटे गए पांच बच्चों को सलमान ख़ान से रूबरू होना था.

आंखों में चमक लिए काजल बताती हैं, "जहां बाकी बच्चे सलमान के सामने थोड़े सहमे से थे, वहीं हर्षाली ने सलमान ख़ान से कहा कि मुझे भी अपनी तरह सुपरस्टार बना दो."

स्कूल और काम

इमेज स्रोत, kajal malhotra

बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान हर्षाली पहली कक्षा में थीं. उन्हें सात-आठ महीने फ़िल्म के लिए देने पड़े.

पढ़ाई के नुक़सान के सवाल पर हर्षाली की माँ कहती हैं, "काम के साथ साथ पढ़ाई का संतुलन बनाने के लिए हमने स्कूल के प्रिंसिपल से विशेष इजाजत ली. उसकी पढ़ाई सेट पर हुआ करती थी. मैं हर्षाली के अध्यापकों के निरंतर संपर्क में थी. अंततः हर्षाली अच्छे ग्रेड से पास हुई और अब दूसरी कक्षा में पढ़ रही है."

इमेज स्रोत, Kajal Malhotra

शूटिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी के सवाल पर क़ाजल ने बताया, "हर्षाली को शूटिंग बहुत पसंद है. ये तभी हंगामा करती है जब उसे भूख लगती है या कोई एक्शन सीन आ जाए."

इतने फ़ेम के बाद हर्षाली की निजी ज़िंदगी भी सामान्य नहीं रही है. काजल ने बताया कि फ़िल्म के दौरान व्यस्तता के कारण हर्षाली अभी तक अपने पड़ोसियों और आम लोगों से नहीं मिली है.

हर्षाली की पढ़ाई को लेकर उसके अभिभावक चिंतित हैं. उनका कहना है कि अगले दो साल तक काम करने के बाद हर्षाली को अपनी पढाई पर ही ध्यान देना होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>