क्या मेरी छवि ख़राब थी, जो बदलूं: सलमान

इमेज स्रोत, spice

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

बॉलीवुड में अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सलमान ख़ान का कहना है कि लोगों की मदद करने के पीछे उनका मक़सद अपनी छवि को बेहतर बनाना नहीं है.

'हिट एंड रन' मामले में क़ानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे सलमान कहते हैं, "एक्सीडेंट से पहले मेरी ऐसी कौन सी इमेज ख़राब थी जो मैं बदलना चाहता हूँ."

सलमान के मुताबिक़ चैरिटी उनके परिवार को विरासत में मिली है.

जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' में दिखने वाले सलमान की मानें तो उनके 'कुत्ते भी अपना खाना गली के कुत्तों के साथ बाटते हैं.'

यहां करो मुक़ाबला

सलमान कहते हैं कि अगर कोई उनसे मुक़ाबला करना चाहता है तो चैरिटी में करे, न कि फ़िल्मों के कलेक्शन में.

इमेज स्रोत, spice

हालांकि सलमान कहते हैं कि उनके लिए ये पता लगाना कई बार मुश्किल होता है कि सामने वाला कहीं उन्हें बेवक़ूफ तो नहीं समझ रहा है.

सलमान बताते हैं, "कई लोगो ने तो हमें बेवकूफ समझ ही लिया है. सोचते हैं कि चलो सलमान पैसे बाँट रहा है, इससे ले लो."

उनके मुताबिक़, "मुझे पता चला कि कई लोग कमीशन लेते हैं और कहते हैं, हम सलमान से तुम्हे पैसे दिला देंगे लेकिन बदले में मुझे दस परसेंट देना."

कश्मीर में सिनेमा

सलमान और करीना कपूर

इमेज स्रोत, by spice pr

इमेज कैप्शन, सलमान और करीना की 'बजरंगी भाईजान' ईद के मौके पर रिलीज होगी

सलमान जब 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्मीर गए तो उन्होंने वहां न सिर्फ़ 75 वर्षीय एक विधवा महिला जायना बेगम की मदद की, बल्कि उनके पोते को फिल्म के सेट पर काम भी दिया.

इमेज स्रोत, spice

हालांकि कश्मीर पहुंचने पर उन्हें सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि वहां सिनेमा नहीं है.

सलमान ख़ान कहते हैं, "मैं जब कश्मीर के लोगों से मिला तो मैंने उनसे पूछा, यहां थिएटर नहीं है तो आप सब लोग हम कलाकारों को कैसे पहचानते हैं? तो वे बोले डीवीडी पर देखते हैं, पूरे परिवार के साथ."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>