सलमान ख़ान बौने नहीं बनेंगे

सलमान ख़ान, फ़िल्म स्टार

इमेज स्रोत, EPA

फ़िल्म स्टार सलमान ख़ान ने डायरेक्टर आनंद एल राय की आने वाली फ़िल्म में बौने का किरदार करने से मना कर दिया है.

ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए आनन्द एल राय ने कहा, “हम एक ऐसे पेशे में हैं, जिसमें आप कहानी सुनाते हैं और फिल्मों पर काम करते हैं. अपनी पटकथा को लेकर अभिनेताओं के पास जाते हैं, कभी उन्हें कहानी और किरदार पसंद आते हैं और कभी नहीं. यह तो बेहद सामान्य सी बात है.”

आनंद एल राय की पिछली तीन फ़िल्म तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स हिट रही हैं.

तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना रनौत और आर माधवन मुख्य किरदार में थे.

वहीं रांझणा में धनुष और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>