सलमान ने जैक़लीन को किया 'किक' आउट

जैक़लीन फ़र्नांडीस

इमेज स्रोत,

सलमान ख़ान ने कहा है कि उनकी फिल्म 'किक' का सीक्वल बनेगा लेकिन इसमें जैकलीन फर्नांडीस नहीं होंगी.

सलमान ने अपनी फ़िल्मों में कई नई अभिनेत्रियों को मौक़ा देकर उनके फ़िल्मी करियर को आगे बढ़ाने में मदद की. इनमें श्रीलंका से आई जैक़लीन फर्नांडीस भी शामिल हैं.

जैक़लीन को फ़िल्म 'किक' से बॉलीवुड में नई पहचान और काम मिला.

पर अब सलमान ख़ान और जैक़लीन के रिश्ते में कड़वाहट दिखने लगी है.

'हम कोई और ढूंढेंगे'

जैक़लीन फ़र्नांडीस

इमेज स्रोत, HOTURE

दुबई के एक अवॉर्ड शो में प्रेस कांफ्रेंस में जब 'किक' के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा, "साजिद और मैं दुबारा काम करेंगे. सीक्वल जब होगा तब होगा पर उसमें जैक़लीन नहीं होंगी. उन्हें "किक" आउट कर दिया गया है. अब हम कोई और ढूंढेंगे."

ख़बरों की मानें तो सलमान ख़ान और जैक़लीन के रिश्ते में कड़वाहट की वजह जैक़लीन का सलमान से दूरी बरतना है.

जैक़लीन फ़र्नांडीस

इमेज स्रोत, Hoture Images

कहा जा रहा है कि जब लगभग पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री 'हिट एंड रन' मामले में सलमान को अपना नैतिक समर्थन दे रही थी, तब जैक़लीन वहाँ नहीं थीं.

सलमान खान प्रोडक्शन की आने वाली फ़िल्म 'हीरो' में भी जैक़लीन एक आइटम सॉन्ग करने वाली थी जिसकी रिहर्सल भी शुरू हो गई थी पर फ़िल्म की लम्बाई को देखते हुए गाना फ़िल्म से हटा दिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>