सलमान को दुबई जाने की इजाज़त मिली

इमेज स्रोत, AFP
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता सलमान ख़ान को दुबई जाने की इजाज़त दे दी है.
वह दुबई में आयोजित हो रहे एक अवार्ड शो में शिरकत करने के लिए वहां जाना चाहते हैं.
2002 के हिट एंड रन मामले में अदालत ने सलमान खान को दोषी पाते हुए उन्हें पांच साल की सज़ा सुनाई थी.

इमेज स्रोत, AFP
अदालत ने कहा था कि सलमान ख़ान बिना कोर्ट की इजाज़त से देश से बाहर नहीं जा सकते हैं.
लेकिन 8 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें ज़मानत दी और उनकी सज़ा पर फिलहाल रोक लगा दी.
सलमान ख़ान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली और 29 मई को दुबई के एक अवॉर्ड फंक्शन में जाने की अनुमति मांगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








