सलमान की बात छोड़ दीजिए: आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
अपने बहुचर्चित शो 'सत्यमेव जयते' के ज़रिए सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले आमिर ख़ान अभिनेता सलमान ख़ान के हिट एंड रन मामले पर सवाल पूछने पर टालमटोल कर गए.
पत्रकार वार्ता में अभिनेता आमिर ख़ान से ये सवाल पूछा गया कि सत्यमेव जयते सीज़न 3 में सड़क हादसों पर एपिसोड में क्या बॉलीवुड स्टार के मामले शामिल होंगे?
इस पर पहले वे संजीदा हुए और फिर उन्होंने ही सवाल पूछ डाला, ''आपने शो देखा मेरा?''
उनका कहना था, " मैंने ये पहले भी कहा है, शो के दौरान जब तक मैं विश्वास नहीं करता तब तक मैं उस पर कुछ नहीं कहता. "
आमिर का कहना था, "सलमान की बात आप छोड़ दीजिए. हम हर दफा, हर संडे को उस टॉपिक पर थोड़ी ना शो बनाएंगे."

इमेज स्रोत, satyamevjayate.in
सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले दोषी ठहराया गया था और फ़िलहाल उन्हें ज़मानत मिली हुई है. इस मामले का फैसला आने के अगले दिन आमिर खान अपने करीबी मित्र सलमान से मिलने पहुँचे थे.
'ये उनकी गलतफहमी है'
सलमान मामले पर चुप्पी को लेकर आमिर खान की सोशल नेटवर्किंग पर आलोचना भी हुई है.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हुई उनकी आलोचना पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया," ये उनकी गलत फहमी है क्योंकि जब हम कोई टॉपिक लेते हैं तो हम बड़ी तफसील से उस टॉपिक पर रिसर्च करते है.
उनका कहना था,'' हमें जो कुछ कहना है, मुझे और मेरी पूरी टीम को, वो हम शो में कहते हैं और हम जो कहते हैं, उस पर डटे रहते हैं.''

इमेज स्रोत, RAJKUMAR HIRANI
आमिर ने कहा, ''हमारी रिसर्च में महीनों जाते हैं . अब ये कहना कि आप दुबारा ये मुद्दा उठाइए और दुबारा शो कीजिए, ये तो फ़िज़ूल की बात है. लेकिन मैं इतना ज़रूर कहूँगा, शो में जो भी मैंने कहा है, मैं उन बातों के साथ आज भी खड़ा हूँ."
सलमान से जुड़े सवालों पर चुप्पी
'अंदाज अपना अपना’ में एक साथ नजर आने वाले आमिर और सलमान की दोस्ती मशहूर है.

इमेज स्रोत, BBC AND AFP
एक-दूसरे की फ़िल्मों के प्रचार से लेकर एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधने वाले आमिर और सलमान अपनी दोस्ती दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाते.
इस बार आमिर ने बड़़ी सफाई से सलमान ख़ान से जुड़े सभी सवालों से अपना पल्ला ऐसा झाड़ लिया.
आमिर ख़ान हाल ही में अपनी फ़िल्म,'पीके' के प्रीमियर के लिए चीन गए थे.
चीन में उनकी फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. इसी सिलसिले में आमिर ख़ान पत्रकारों से मुखातिब हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












