'कुत्ता रोड पर सोएगा, कुत्ते की मौत मरेगा'

इमेज स्रोत, Getty

सलमान ख़ान की सज़ा पर फ़िल्म जगत से 'कुत्ता रोड पर सोएगा कुत्ते की मौत मरेगा' से ‘कूपर ख़ान के साथ हैं’ जैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

गायक अभिजीत ने ट्विटर संदेश में लिखा है, "कुत्ता रोड पर सोएगा कुत्ते की मौत मरेगा, रोड ग़रीब के बाप की नहीं है. मैं साल भर तक बिना घर बार के था लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया."

सोनाक्षी सिन्हा जो सलमान ख़ान के साथ दबंग जैसी हिट फ़िल्मों में काम कर चुकी है, उन्होंने ट्वीट किया, “ये बहुत दुखद समाचार है. मुझे नहीं पता है कि मैं क्या कहूं लेकिन जो भी हो मैं सलमान ख़ान के साथ हूं. वो बहुत अच्छे आदमी हैं और ये उनसे नहीं छीना जा सकता है.”

'व्यक्तित्व की सुंदरता .. '

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर अपनी बात कुछ यूँ लिखी, “ये सोचकर तकलीफ़ होती है कि क्या होगा. हम हमेशा आपके साथ हैं. उम्मीद है कि जज को सलमान ख़ान के व्यक्तित्व की वो सुंदरता दिखेगी जो उनमें मौजूद है.“

जबकि आलिया भट्ट ने लिखा, “जब आपके अपनों को सज़ा मिलती है तो आपको बहुत दुख होता है, तब भी जब उन्होंने ग़लत किया होता है. हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपके साथ हैं.“

अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है, “मैं अदालत के फैसले पर टिपण्णी नहीं कर रहा हूं – लेकिन मेरी भावनाएं सलमान ख़ान के साथ हैं: एक बड़े दिल के शख़्स जिनसे में इंडस्ट्री में मिला हूं.“

इमेज स्रोत, Hoture Images

'इंजन के ड्राइवर को सज़ा ...'

वरूण धवन जिनकी हाल की कुछ फिल्मे ज़बरदस्त हिट रही हैं, वे कहते हैं, “मेरी दुआएं सलमान ख़ान और उनके ख़ानदान के साथ हैं जो अपने मुल्क से प्यार करते हैं और उसकी न्यायपालिका का आदर करते हैं.“

डिज़ाइनर फ़रह ख़ान के ट्विटर संदेश में कहा गया है, “ये तो वैसा है कि रेल इंजन के ड्राइवर को इस लिए सज़ा मिल जाए क्योंकि किसी ने रेल लाइन क्रॉस करने की कोशिश की और मारा गया.”

उधर वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि इस मुश्किल की घड़ी में कपूर ख़ान के साथ हैं. वक़्त ज़ख्मों को भर देता है. आपपर ईश्वर की कृपा हो.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>