आमिर ने 21000 लड़कियां 'रिजेक्ट' कीं

इमेज स्रोत, SPICE
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म 'दंगल' की तैयारी में लगे हुए हैं. वे फ़िल्म में एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं.
ऐसा पहली बार होगा की आमिर ख़ान चार बेटियों के पिता का भी किरदार निभाएंगे. हालांकि इन चार लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है.
दंगल के लिए अभी तक 21000 लड़कियों का ऑडिशन हो चुका है.
पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कंगना रनौत के बारे में विचार किया जा रहा है लेकिन कंगना ने इस ख़बर को ख़ारिज कर दिया है.
इस फ़िल्म के लिए एक भी लड़की फ़िल्म इंडस्ट्री से नहीं होगी. दरअसल फ़िल्म के लिए साधारण लड़कियों की तलाश है जो कि परदे पर पहले कभी दिखाई ना दी हों.
परफ़ेक्ट कास्ट

इमेज स्रोत, Balaji Motion
फ़िल्म की टीम ने देश के अलग-अलग शहरों में जा कर सबका ऑडिशन लिया है. ये ऑडिशन हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ साथ और भी अन्य शहरों में हुआ है.
फ़िल्म की कास्टिंग को आमिर ख़ान से लेकर फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता सभी काफ़ी गंभीरता से ले रहे हैं.
वे फ़िल्म से जुड़ी हर चीज़ पर ख़ासा ध्यान दे रहे हैं. लेकिन अभी तक कास्टिंग तय नहीं हो पाई है.
इस फ़िल्म के लिए आमिर खान ने 90 किलो तक वज़न भी बढ़ाया है. आमिर मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है और जब तक उन्हें परफ़ेक्ट कास्ट नहीं मिलेगी फ़िल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












