90 किलो के आमिर अखाड़े में उतरेंगे

इमेज स्रोत, AFP
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
जब आमिर ख़ान विधु विनोद चोपड़ा की हॉलीवुड फ़िल्म 'ब्रोकन हॉर्सेस' का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे तो सबका ध्यान उनके फूले हुए गालों और निकले हुए पेट पर था.
आख़िरकार आमिर ने अपने इस बदले डील डौल के पीछे का राज़ खोल दिया.
फ़िल्म 'पीके' की डीवीडी लॉन्च करने पहुंचे आमिर ख़ान ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी नई फ़िल्म 'दंगल' के लिए वज़न बढ़ाया.
आमिर ने बताया कि फ़िल्म के लिए उन्होंने अपना वज़न 22 किलो बढ़ाकर 90 किलो कर लिया है.
पहलवान का रोल

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म में आमिर एक पहलवान का रोल निभा रहे हैं.
उन्होंने बताया, "इसके लिए मैं हरियाणवी भी सीख रहा हूं. जो कुछ मिले वो खा लेता हूं. लेकिन मैं पूरी तरह से शाकाहारी हो गया हूं."
आमिर ने बताया कि फ़िल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन शूटिंग शुरू नहीं हुई है.
असल ज़िंदगी पर आधारित

इमेज स्रोत, AFP
आमिर की ये फ़िल्म भारतीय पहलवान महावीर फोगाट की ज़िंदगी पर आधारित है.
महावीर फोगाट, राष्टमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट और गीता फोगाट के पिता हैं.
दंगल का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे जो इससे पहले अमिताभ बच्चन की फ़िल्म भूतनाथ रिटर्न्स के निर्देशक थे.
आमिर ख़ान की पिछली फ़िल्म 'पीके' ने बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ तीन सौ करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की कमाई की थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












