अब 'एआईबी' पर चुप हुए आमिर

इमेज स्रोत, SUPRIYA SOGLE
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
आमिर ख़ान अब विवादित शो 'एआईबी' पर कुछ नहीं बोलेंगे. मुंबई में एक फ़िल्म के प्रमोशन पर आए आमिर ख़ान ने ये बात साफ़ कर दी.
जब उनसे इस शो के संबंध में सवाल किया गया तो वो बोले, "मुझे जो कहना था कह चुका हूं. अब मुझसे कुछ ना पूछिए."

इमेज स्रोत, AIB
दरअसल करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसी हस्तियां 'एआईबी रोस्ट' शो का हिस्सा बनीं थीं जिसमें तीनों ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
आमिर ख़ान ने इस शो की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें शो की भाषा काफी हिंसात्मक लगी और उन्हें शो पसंद नहीं आया.
शो की बुराई करने पर कई लोगों ने आमिर ख़ान को आड़े हाथों लिया और उन्हें दोहरी मानसिकता वाला बताया था.
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा था कि आमिर डेल्ही बैली जैसी फ़िल्म बनाते हैं जो द्विअर्थी संवादों से भरी थी. ऐसे में उन्हें इस शो की आलोचना करने का कोई हक़ नहीं.
'सेंसरशिप ठीक नहीं'

इमेज स्रोत, NH 10
'एआईबी रोस्ट' की आलोचना करने वाले आमिर ख़ान सेंसरशिप के हक़ में नहीं हैं.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फ़िल्म 'एनएच 10' को कथित तौर पर सेंसर बोर्ड ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था क्योंकि फ़िल्म में ख़ासी हिंसा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
हालांकि अब फ़िल्म को बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है. 'एनएच 10', अब 13 मार्च को रिलीज़ होगी.

इमेज स्रोत, MARGARITA WITH A STRAW
आमिर ख़ान इस मसले पर कहते हैं, "हम प्रजातंत्र में रहते है. हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. मैं सेंसरशिप के पक्ष में कभी भी नहीं था. मैं रेटिंग के पक्ष में हूँ. हमारे देश में वयस्क को आप किसी कंटेट से दूर नहीं रख सकते. वो तय कर सकते है की उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं देखना है."
आमिर ख़ान कल्कि कोचलिन की फ़िल्म 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' को प्रमोट करने अपनी पत्नी किरण राव के साथ आए थे.
शोनाली बोस के निर्देशन वाली इस फ़िल्म में कल्कि ने सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












