आमिर खान ने लताड़ा करण को!

ऐआईबी रोस्ट पर बॉलीवुड सितारों की नाराज़गी में एक और नाम जुड़ गया है...आमिर खान का.

आमिर खान ने करण जौहर की कड़ी आलोचना की है.

दरअसल, करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह एआईबी 'रोस्ट' का हिस्सा बने और भद्दी भाषा का प्रयोग किया. सलमान ख़ान के बाद इसके विरोध में आमिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान इस शो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आमिर ने कहा,'' मैंने इस शो को पूरा नहीं देखा, क्योंकि इसकी छोटी सी झलक ने ही मुझे परेशान कर दिया.''

इसके बाद आमिर ने यह भी साफ़ किया कि उन्होंने इस शो के सिलसिले में अर्जुन कपूर और करण से मुलाक़ात भी की और उन्हें बताया कि इस शो में उन्हें कुछ भी मज़ेदार नहीं लगा.

इमेज स्रोत, UTV

आमिर ने दोनों को सलाह देते हुए कहा, '' अगर आप क्रिएटिव हैं, तो मुझे बिना चोट पहुंचाए और गाली दिए हंसा कर बताएं.''

आमिर कहते हैं कि इस शो में भाषाई हिंसा की गई है, जिससे मानसिक चोट पहुंचती है.

अपनी फ़िल्म का उदाहरण देते आमिर ने कहा, '' हमने भी 'डेल्ही बेली' जैसी फिल्म बनाई थी, जिसमें अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया था. लेकिन हमने पहले ही दर्शकों को आगाह कर दिया था कि यदि आप इन्हे नहीं सुन सकते, तो फिल्म न देखें. बोलने की आज़ादी की इज़्ज़त करता हूँ, लेकिन जिम्मेदारियों की भी जानकारी होना ज़रूरी है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)