चेतन भगत: आप को नापसंद करता था. माफ़ी!

इमेज स्रोत, Official Website
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को मिले भारी बहुमत के बाद बॉलिवुड ने भी इस जीत के लिए पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है.
हालांकि कुछ प्रतिक्रियाएं उन कलाकारों की ओर से आई हैं जो पार्टी का ही हिस्सा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में पार्टी का हिस्सा रहे रघुराम ने ट्विटर के माध्यम से कहा, "ऐसा ही होता है जब चालाक नेता आम आदमी को ललकारते हैं. ऐसे सभी नेताओं के लिए ये जीत सबक़ है."
लेखक चेतन भगत ने भी कहा, "अतीत में मैं आप पार्टी को नापसंद करता था और उनके लिए कई बुरी बाते कह चुका हूं. माफ़ी. मुझे ख़ुशी होगी अगर वो अच्छा करें."
अभिनेता जावेद जाफ़री ने ट्वीट किया, "जियो आप, लोकसभा में आप को चार सीटें मिली थी और दिल्ली में भाजपा को चार(आख़िर में भाजपा को केवल तीन सीटें) मिली. ये तो फ़िल्मी अंदाज़ में बदला ले लिया गया."
अद्भुत

इमेज स्रोत, hoture images
निर्माता निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "भारत का युवा वोटर ज़्यादा सादगी पसंद है और लोकल मुद्दों की समझ रखता है."
अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना था, "केजरीवाल को बधाई लेेकिन अब वोटर्स को मायूस न करें. दिल्ली को एक बेहतर जगह बनाएं."
जैसे जैसे चुनाव के नतीजे साफ़ होते जा रहे हैं बॉलिवुड की ओर से और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
निर्माता निर्देशक सुधीर मिश्रा ने हाल ही में ट्वीट किया, "अद्भुत हैं भारतीय वोटर्स और बाक़ी सब अद्भुत,अद्भुत,अद्भुत !!"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












