शूटिंग करते करते सोनम पहुंचीं अस्पताल

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

हाल ही में फ़िल्म 'डॉली की डोली' में नज़र आईं सोनम कपूर को रविवार देर रात अचानक मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

ये ख़बर तब खुली जब सोनम कपूर ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर अस्पताल के बिस्तर में अपनी सेल्फ़ी खींच कर डाली.

सोनम कपूर की दोस्त ने मिड डे को बताया "वो बहुत ज़्यादा काम कर रही थीं और सो भी नहीं पा रही थीं. डॉक्टरों ने कहा है कि वो सांस की तकलीफ़ के चलते बेहोश हो गई थीं."

सोनम अब सूरज बड़जात्या की फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में काम कर रही हैं और इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वो सेट पर बेहोश हो गई थीं.

हादसा

सोनम कपूर

हालांकि तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद सोनम को अब छुट्टी मिल गई है.

सोनम कपूर के मैनेजर ने कहा है कि वो अपनी कमज़ोरी से पूरी तरह उबर चुकी हैं और मंगलवार से वो शूटिंग पर वापिस जाएंगी.

इस फ़िल्म में उनके साथ सलमान खान भी काम कर रहे हैं, लेकिन जिस वक़्त सोनम के साथ ये हादसा हुआ वो अकेली शूटिंग कर रही थीं.

इससे पहले भी साल 2011 में सोनम अपनी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>