कटरीना ने रणबीर को दिया 'सरप्राइज़'

कटरीना और रणबीर

इमेज स्रोत, PR

कटरीना और रणबीर की दोस्ती के बारे में सबको पता है. कटरीना रणबीर को उनकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा मानती हैं.

इसलिए रणबीर के 32वें जन्मदिन पर कटरीना ने रणबीर के लिए एक ख़ास जन्मदिन पार्टी आयोजित की.

ये पार्टी 27 सितंबर की रात कटरीना ने अपने दोस्त निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मिलकर रखी थी.

काफ़ी समय से कटरीना रणबीर के जन्मदिन के लिए तैयारियां कर रहीं थी और इसके बारे में रणबीर को कुछ नहीं बताया गया.

देर रात ये पार्टी अयान के घर पर चली. पार्टी पर रणबीर के करीबी दोस्तों में से रोहित धवन को भी आमंत्रित किया गया.

शाहिद ने ऋतिक से मांगा चैलेंज

शाहिद और ऋतिक

फ़िल्म 'बैंग बैंग' की ख़ास प्रमोशन के लिए ऋतिक रोशन ने अपने सभी दोस्तों को कुछ न कुछ करने की चुनौती दी.

शाहरुख़ को अपने एब्स दिखाने को कहा तो रणवीर सिंह को मुंबई की सड़क पर नाचने को कहा. लेकिन उन्होंने शाहिद कपूर को कोई चुनौती नहीं दी.

असल में ऋतिक की फ़िल्म 'बैंग बैंग' और शाहिद की 'हैदर' दोनों ही दो अक्तूबर को रिलीज़ होंगी जिसकी वजह से शाहिद को ऐसी चुनौती नहीं मिली.

पर शाहिद चाहते हैं कि ऋतिक उनको भी एक ऐसा चैलेंज दें.

भूपेन हज़ारिका के रूप में नवाज़

गायक भूपेन हज़ारिका की याद में उनकी पत्नी कल्पना लाज़मी एक बायोपिक बनाना चाहती हैं.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

इमेज स्रोत, pr

इमेज कैप्शन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फ़िल्म 'लायरस डाइस' ऑस्कर्स के लिए भारत से चुनी गई है

भूपेन हज़ारिका के रोल के लिए अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी से बात की जा रही है.

कल्पना लाज़मी कई बार फ़िल्म की कहानी और पटकथा के साथ नवाज़ुद्दीन से मिलीं, पर अभी नवाज़ ने इस रोल के लिए हां नही की है.

फ़िल्म को कोलकाता, न्यूयॉर्क और बांग्लादेश में शूट किया जाएगा.

फ़िल्म के लिए पूजा भट्ट को भी एपरोच किया गया है, फ़िल्म में कल्पना लाज़मी का रोल करने के लिए.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)