ख़ान तिकड़ी पर फ़िल्म की तमन्ना: रणबीर

आमिर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान

अभिनेता रणबीर कपूर अपने दादा राज कपूर पर एक शॉर्ट फ़िल्म बनाना चाहते थे लेकिन अब उन्होंने ये विचार छोड़ दिया है.

मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में रणबीर ने कहा, "राज कपूर जी पर क्या शॉर्ट फ़िल्म बनाऊं. उन पर तो पांच सौ घंटे भी कम हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए मुमकिन नहीं है कि मैं इतनी बड़ी हस्ती पर फ़िल्म बना पाऊं."

लेकिन रणबीर की तमन्ना है कि वह आमिर, शाहरुख़ और सलमान ख़ान पर फ़िल्म बनाएं.

वह बोले, "मुझे लगता है कि तीनों पर एक शॉर्ट फ़िल्म बनानी चाहिए. तीनों की जो ज़बरदस्त लोकप्रियता है, अपार फ़ैन फ़ॉलोइंग है. तो उन पर मैं फ़िल्म ज़रूर बनाना चाहूंगा."

रणबीर हाल ही में एक डिजिटल म्यूज़िक कंपनी से जुड़े हैं. उसी के प्रचार पर वह मीडिया से बात कर रहे थे

कटरीना पर सवाल से परेशान

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर अपनी निजी ज़िंदगी पर पूछे गए सवालों से 'आजिज़' आ चुके हैं.

जब उनसे कटरीना कैफ़ पर सवाल पूछा गया तो वह बोले, "मुझे ऐसे सवाल बुरे लगते हैं. लेकिन बार-बार वही बातें होती हैं. देखिए मीडिया जो सितारों के बारे में लिखता है उसके बाद लोग एक जजमेंट बना लेते हैं."

रणबीर का कहना था, "अब मैं हर बार तो अफ़वाहों का खंडन करने आऊंगा नहीं. मैं भी व्यस्त रहता हूं. तो लोगों को लगता है कि मीडिया ने फ़लां बात कही है तो वो सच ही होगी."

रणबीर कपूर, कटरीना कैफ़

रणबीर ने इन सारी बातों को सिरे से नकारा कि वह हाल ही में लंदन में कटरीना कैफ़ के परिवार से मिले थे और शादी की चर्चा की थी. उन्होंने कहा, "फ़िलहाल मेरी शादी मेरी फ़िल्मों से हो रखी है."

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)