थोपे जा रहे हैं, 'फ़िल्मी' बच्चे?

- Author, प्रभात पांडेय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
हाल में बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार फ़िल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' और इसके हीरो अरमान जैन की तारीफ़ों के पुल बांटने लगे. अचानक एक नए अजनबी हीरो को सहारा देने पूरे का पूरा बॉलीवुड उमड़ आया.
बाद में पता चला कि अरमान जैन साहब, दरअसल STYराजकपूर के नाती को बनना है 'जोकर'राजकपूर के नाती को बनना है 'जोकर'कपूर ख़ानदान से रिश्ता हो तो लोगों की दिलचस्पी पैदा होना लाज़मी है. राजकपूर के नाती अरमान जैन की पहली फ़िल्म आने वाली है. अरमान को ये कहने में कोई गुरेज़ नहीं कि नाना राजकपूर ही उनकी प्रेरणा हैं.2014-06-19T16:19:28+05:302014-06-22T11:27:45+05:302014-06-22T11:54:30+05:302014-06-22T12:42:29+05:30PUBLISHEDhitopcat2 हैं.
उसी तरह जब जैकी श्रॉफ़ के साहबज़ादे STYमैं यहां बेशरम बनने आया हूं: टाइगर श्रॉफ़मैं यहां बेशरम बनने आया हूं: टाइगर श्रॉफ़फ़िल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं अभिनेता जैकी श्रॉफ़ के बेटे टाइगर श्रॉफ़. पढ़िए उनसे हुई बीबीसी की ख़ास बातचीत.2014-05-07T17:35:00+05:302014-05-09T06:46:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की फ़िल्म STYआपको भाएगी टाइगर की 'हीरोपंती'?आपको भाएगी टाइगर की 'हीरोपंती'?हीरोपंती के साथ फिल्मी दुनिया में आए टाइगर श्राफ को क्या लोग पसंद करेंगे? या फिर वन फिल्म वंडर होकर रह जाएंगे टाइगर. पढ़िए हीरोपंती की समीक्षा कोमल नाहटा की कलम से.2014-05-23T16:13:29+05:302014-05-23T17:47:07+05:302014-05-23T17:47:07+05:302014-05-23T17:59:59+05:30PUBLISHEDhitopcat2' रिलीज़ होने वाली थी तो PGL'हीरोपंती' की सक्सेस पार्टी!'हीरोपंती' की सक्सेस पार्टी!अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म 'हीरोपंती' लोगों को काफ़ी भाई. पिता जैकी श्रॉफ़ ने ख़ुशी में जश्न का आयोजन किया. देखिए कौन कौन आया इस पार्टी में.2014-05-27T15:43:00+05:302014-05-28T07:32:19+05:302014-05-28T07:32:19+05:302014-05-28T11:46:57+05:30PUBLISHEDhitopcat2 जैसे बड़े कलाकार फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही टाइगर को 'महान कलाकार' बताने पर आमादा हो रहे थे.
आसान रास्ता
PGLवरुण-आलिया का 'दोस्ताना'वरुण-आलिया का 'दोस्ताना'वरुण धवन और आलिया भट्ट किस मुहिम में जुटे हैं और सनी लियोनी का रोहित वर्मा के लिए रैंप वॉक. देखिए ग्लैमर जगत की कुछ ऐसी ही दिलचस्प तस्वीरें. 2014-06-26T19:25:51+05:302014-06-27T09:29:59+05:302014-06-27T09:29:59+05:302014-06-27T15:00:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2, अर्जुन कपूर हों या अरमान जैन या फिर टाइगर श्रॉफ़. सभी फ़िल्मी परिवारों से आए हैं.

सफलता मिले तो ठीक ना मिले तो भी फ़िल्में इन्हें लगातार मिलती जाती हैं.
क्या किसी ग़ैर फ़िल्मी परिवार से आए कलाकार को भी इतनी आसानी से और इतने लगातार मौक़े मिलते हैं जितने इन फ़िल्मी बच्चों को.

इमेज स्रोत, Hoture Images
थोपे गए कलाकार?
फ़िल्म समीक्षक नम्रता जोशी कहती हैं, "फ़िल्मी कनेक्शन के नाम पर इतने ग़ैर प्रतिभाशाली लोगों को थोपा जा रहा है, परोसा जा रहा है, मुझे उससे बड़ी कोफ़्त होती है."
"अरमान जैन को राज कपूर का नाती कह कह कर जिस तरह से प्रमोट किया गया है ये बात बड़ी खीझ पैदा करती है. वो टैलेंट के नाम पर बिलकुल ज़ीरो हैं."
लेकिन अरमान जैन बीबीसी से बात करते हुए कहते हैं, "ये सच है कि इंडस्ट्री से होने की वजह से मौक़े आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन आख़िर हमें भी अपने आपको साबित ही करना पड़ता है."

बाहरी लोगों के लिए मुश्किल
वहीं अभिनेत्री नेहा शर्मा कहती हैं, "मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं. इसलिए मेरे पास कोई फ़िल्मों का ढेर नहीं लगा. मुझे ऑडिशन देना पड़ता है. बार-बार अपने आपको साबित करना पड़ता है. बच्चन या कपूर परिवार से आती तो कुछ और ही बात होती."
हालांकि बीते कुछ सालों में रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार भी आए हैं जो फ़िल्मी बैकग्राउंड से ना होते हुए भी कुछ हद तक कामयाब हैं.

इमेज स्रोत,
आयुष्मान स्टार किड्स के लिए राह आसान वाली धारणा को खारिज करते हुए कहते हैं, "बल्कि ये तो सिनेमा का बेहतरीन दौर है. अब बल्कि किसी आउटसाइडर के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना ज़्यादा आसान है. पहले ज़रूर पूरी इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद होता था."
बहरहाल इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक राज कपूर के नाती अरमान जैन की पहली फ़िल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' को दर्शक ख़ारिज कर चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












