जब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्र

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की शादी की ख़बर लोगों को यशराज बैनर और रानी मुखर्जी द्वारा जारी एक बयान से ही पता लगी.
इटली में हुई इस गुपचुप शादी की मीडिया को भनक तक नहीं लगी. स्वभाव से शर्मीले आदित्य और रानी के बीच रोमांस की ख़बरें मीडिया में कई सालों से सुर्खियां बनती रहीं लेकिन दोनों ने कभी भी ये बात नहीं क़बूली.
आख़िर इनकी शादी के बाद अब इन ख़बरों पर विराम लग गया.
लेकिन ये बॉलीवुड में पहली बार नहीं हुआ है. लोगों और मीडिया की नज़रों से दूर, बिना बैंड, बाजा, बारात के शादियां पहले भी होती रही हैं.
वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार जयप्रकाश चौकसे ने ऐसी ही कुछ चुनिंदा शादियों के बारे में बीबीसी को बताया.
शम्मी कपूर-गीता बाली
शम्मी कपूर, गीता बाली के प्रेम में आकंठ डूबे थे. शूटिंग ख़त्म होने के बाद दोनों हर शाम सड़क पर घंटो टहला करते थे. एक दिन अचानक दोनों ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया.

इमेज स्रोत, Shammi Kapoor
शम्मी ने इस बारे में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर तक को नहीं बताया.
दक्षिण मुंबई स्थित एक मंदिर में दोनों ने सुबह चार बजे ब्याह रचा लिया. पृथ्वीराज कपूर को बाद में राज कपूर ने फ़ोन पर शादी की जानकारी दी.
मीडिया को जानकारी दी गीता बाली के सेक्रेट्री सुरेंदर कपूर ने जो बोनी कपूर और अनिल कपूर के पिता थे.
देव आनंद-कल्पना कार्तिक
सब जानते हैं कि <link type="page"><caption> देव आनंद और सुरैया का प्यार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/09/110926_devanand_birthday_dk.shtml" platform="highweb"/></link> शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच सका.
बहरहाल बाद में देव आनंद ने शादी की तो इस अंदाज़ में कि सब हक्के बक्के रह गए.

इमेज स्रोत, Navketan Films
उन्होंने अपनी फ़िल्म 'टैक्सी ड्राइवर' के सेट पर इसी फ़िल्म में काम कर रही अभिनेत्री कल्पना कार्तिक से शादी कर ली.
शूटिंग पर जब लंच ब्रेक हुआ तो उन्होंने फ़ौरन पंडित को बुलाया और कल्पना कार्तिक के साथ सात फेरे ले लिए.
इतना ही नहीं शादी होने के चंद घंटों बाद ही देव आनंद वापस शूटिंग करने पहुंच गए. उनकी इस तरह अचानक शादी की ख़बर सुनकर सब मीडिया और प्रशंसक हैरान रह गए.
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी

इमेज स्रोत, Hema Malini
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी बड़े दिलचस्प अंदाज़ में हुई. दरअसल हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जीतेंद्र और संजीव कुमार भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे.
उस बीच ऐसी भी ख़बरें आ रही थीं कि जीतेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया और वो चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) में हैं.
उस वक़्त जीतेंद्र का अपनी वर्तमान पत्नी शोभा के साथ भी रोमांस चल रहा था. ये पता लगते ही धर्मेंद्र, शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए और वहां शोभा ने कथित तौर पर हंगामा मचा दिया जिससे जीतेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई.
बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की. इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया क्योंकि वो पहले से शादीशुदा थे और हिंदू होने के नाते दूसरी शादी नहीं कर सकते थे.
नरगिस-सुनील दत्त

इमेज स्रोत, Lata Mangeshkar Calender
नरगिस और सुनील दत्त की शादी की ख़बर तीन-चार महीने बाद लोगों को पता लगी. दरअसल ये दोनों ही कलाकार महबूब ख़ान की फ़िल्म 'मदर इंडिया' में काम कर रहे थे और उसी के सेट पर दोनों के बीच प्रेम हो गया और उन्होंने शादी रचाने का फ़ैसला कर लिया.
लेकिन फ़िल्म में नरगिस सुनील दत्त की मां का रोल निभा रही थीं. ऐसे में महबूब ख़ान ने उन्हें सलाह दी कि फ़िल्म की रिलीज़ के दो-तीन महीने बाद वो शादी करें क्योंकि उनका मानना था कि शादी की ख़बर पता लगने पर उसका फ़िल्म पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
हालांकि नरगिस और सुनील दत्त ने शादी तो कर ली लेकिन ये बात छिपा के रखी और मदर इंडिया की रिलीज़ के कुछ महीनों बाद ही अपनी शादी को सार्वजनिक किया.
बोनी कपूर-श्रीदेवी
इस शादी ने सबको चौंका दिया था. दरअसल श्रीदेवी जब बोनी कपूर की फ़िल्मों में काम करती थीं तो उस दौरान वो मुंबई के एक होटल में रहती थीं.
तब बोनी कपूर की पत्नी मोना कपूर ने उन्हें अपने घर में रहने के लिए जगह दी. कुछ सालों बाद जब श्रीदेवी की मां की तबियत ख़राब हुई तो बोनी कपूर अपना सारा काम छोड़कर चेन्नई आए और उनकी मां की ख़ूब देखभाल की.
श्रीदेवी की मां की मौत की वजह डॉक्टरों की कथित लापरवाही को बताया गया और तब बोनी ने इस सिलसिले में श्रीदेवी को केस लड़ने में भी बहुत मदद की.

इमेज स्रोत, Sridevi Official Fan Club
इससे श्रीदेवी बहुत प्रभावित हुईं और बाद में दोनों ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया.
आमिर ख़ान-रीना दत्ता
आमिर ख़ान अपनी पहली ही फ़िल्म 'क़यामत से क़यामत' तक से ही स्टार बन गए. उनकी कई महिला प्रशंसक बन गईं लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब पता लगा कि आमिर पहले से ही शादीशुदा हैं.
आमिर और रीना दत्ता मुंबई में आस-पास ही रहते थे और दोनों ने साल 1986 में ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.
आमिर के परिवार को शादी से कोई एतराज़ नहीं था लेकिन रीना के परिवार वाले इसके लिए राज़ी ही नहीं थे. बड़ी मुश्किल से आमिर उन्हें मना पाने में सफल रहे. आमिर की शादी में उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड से कोई भी शामिल नहीं हुआ.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)</bold>












