हेमा मालिनी की बेटी की मेंहदी

हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल की मेंहदी, कहां नज़र आए सलमान ख़ान और फ़ैशन की दुनिया में क्या नया चल रहा है. देखिए तस्वीरें.

सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, संगीतकार अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक का एक एलबम लॉन्च करने पहुंचे सलमान ख़ान.
आकृति कक्कड़, अदिति सिंह शर्मा और श्वेता पंडित
इमेज कैप्शन, अरमान मलिक के इस एलबम लॉन्च पर पहुंची (बाएं से) गायिका आकृति कक्कड़, अदिति सिंह शर्मा और श्वेता पंडित.
 हेमा मालिनी, आहना देओल और ईशा देओल.
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की छोटी बेटी आहना देओल की मेंहदी की रस्म थी. तस्वीर में हेमा अपनी दोनों बेटियों आहना और ईशा के साथ. रविवार शाम आहना की शादी दिल्ली के कारोबारी वैभव वोरा से होगी.
वैभव वोरा, आहना देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल और ईशा के पति भरत तख्तानी
इमेज कैप्शन, आहना की मेंहदी के मौके पर ली गई इस तस्वीर में (बाएं से) वैभव वोरा, आहना देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल और ईशा के पति भरत तख्तानी.
सारा लोरेन
इमेज कैप्शन, मुंबई में एक फ़ैशन कैलेंडर के लॉन्च पर मॉडल और पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन.
स्पेनिश मॉडल
इमेज कैप्शन, स्पेल के सेविले में एक फ़ैशन शो के दौरान अपने ड्रेस की नुमाइश करती एक मॉडल.