कंगना और आमिर के बीच नहीं होगा दंगल!

इमेज स्रोत, AFP AFP
कंगना रनौत और आमिर ख़ान में काफी बातें एक जैसी हैं. दोनों अपनी स्क्रिप्ट के चयन में काफ़ी ध्यान रखते हैं.
दोनों को अवार्ड समारोह से एलर्जी है. दोनों ने एक दूसरे के काम को काफी सराहा है. कंगना ने आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई थी.
कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना रनौत आमिर ख़ान के साथ फ़िल्म 'दंगल' में पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बेटी 'गीता' का किरदार कंगना निभाएंगी.
पर कंगना ने इस बात को ख़ारिज कर दिया.
ऑफ़र ही नहीं हुई
मुंबई के अख़बार डीएनए को कंगना ने बताया, " दंगल फ़िल्म मुझे कभी ऑफ़र ही नहीं हुई. मैं आमिर ख़ान के साथ काम करना चाहती हूं, पर हम दंगल में साथ काम नहीं कर रहे हैं".

इमेज स्रोत, Balaji Motion
आमिर ख़ान 'दंगल' में पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म का निर्देशन 'भूतनाथ रिटर्न्स' के नितेश तिवारी करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








