रात तीन बजे कौन आया कंगना के घर?

इमेज स्रोत, AFP
शनिवार देर रात तीन बजे अभिनेत्री कंगना रनौत तब हैरान रह गईं जब किसी ने उनके घर का दरवाज़ा खटखटाया.
हैरान-परेशान कंगना ने जब दरवाज़ा खोला तो सामने अभिनेत्री रेखा खड़ी थीं.
दरअसल शनिवार शाम हुए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में कंगना को फ़िल्म क्वीन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

इमेज स्रोत, AFP
कंगना अवॉर्ड समारोह में मौजूद नहीं थी तब उनकी तरफ़ से रेखा ने ये अवॉर्ड स्टेज पर जाकर लिया.
रात के तीन बजे अपने घर के दरवाज़े पर रेखा को देख कंगना भी अचंभित हो गईं.
कंगना ने कहा, "पहले तो मुझे उम्मीद नहीं थी की मुझे ये अवार्ड मिलेगा क्योकि मैं अवार्ड फंक्शन पर नहीं गई थी और फिर जब अवार्ड मिला तो वो रेखा जी लेकर आईं. इससे मैं बहुत खुश हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








