50 के आमिर बोले, अभी तो मैं जवान हूँ

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान शनिवार को 50 वर्ष के हो गए पर वे ख़ुद को आज भी युवा ही मानते हैं. उनका मानना है कि उम्र तो सिर्फ 'एक नंबर' है.
जन्मदिन से एक दिन पहले ही 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने शुक्रवार को मीडिया की मौजूदगी में केक काटकर जश्न मनाया. उनकी पत्नी किरण राव ने लोनावला के पास 3500 एकड़ पर बने हिल्टन शिलिम इस्टेट रिट्रीट एंड स्पा में पार्टी रखी थी.

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGE
आमिर ख़ान यह मानने को कतई तैयार नहीं कि बुढ़ापा आ रहा है. वे कहते है कि 50 तो महज़ एक नंबर है. वे आज भी अपने को 18-20 साल का नौजवान ही मानते हैं.
आमिर कहते हैं, "मुझे लगता है कि मैं, सलमान और शाहरुख़ तीनों ही अभी जवान हैं. मुझे कहीं से नहीं लगता की हम 18-20 के ऊपर हैं, बल्कि दो-तीन साल बाद 25 तक ज़रूर पहुँच जाएंगे."
आमिर ख़ान कहते हैं कि अपनी पुरानी फ़िल्में देखकर उन्हें बहुत कोफ़्त होती हैं. आमिर मानते हैं कि वे इससे भी बेहतर काम कर सकते थे.
'फ़्लॉप फ़िल्मों से सीखने को मिला'

आमिर कहते हैं कि आज उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के लोग भले ही उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहते हों, पर शुरुआती दौर में उनकी कई फ़िल्में नाकाम भी हुईं थीं. वे कहते हैं, "मुझे उन फ़िल्मों से सीखने को मिला और आज मैं जो कुछ हूँ, उन नाकाम फ़िल्मों की वजह से हूं."
आमिर ख़ान ने उम्र के इस पड़ाव पर मांसाहारी भोजन छोड़ दिया है. बिरयानी, मटन कोरमा, बटर चिकन, फिश करी जैसी चीज़ों से आमिर ने तौबा कर ली है.
उन्होंने दूध, दही, अंडा, पनीर, घी और दूध से बनने वाली मिठाइयां भी छोड़ दी हैं. वे यह भी कहते हैं कि यह सब कुछ उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव की वजह से किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












