लो शाहरुख़ ने आमिर, सलमान को पछाड़ा

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

हिन्दी सिनेमा के तीनों ख़ानों में नंबर एक कौन हैं. इसे लेकर हमेशा रस्साकशी चलती रहती है.

बॉक्स ऑफ़िस, एडवर्टिज़मेंट हो या सोशल मीडिया तीनों ख़ान की टक्कर हो ही जाती है.

ताज़ा मामला है ट्विटर का, जहाँ शाहरुख़ ख़ान के फ़ॉलोवरों की संख्या बाक़ी दोनों ख़ानों यानी सलमान ख़ान और आमिर ख़ान से ज़्यादा हो गई है.

ट्विटर पर शाहरुख़ ख़ान के 12 मिलियन (एक करोड़ 20 लाख) फ़ॉलोवर हैं. वहीं सलमान ख़ान के 11.2 मिलियन (एक करोड़ 12 लाख) और आमिर ख़ान के 11.9 मिलिनय( एक करोड़ 19 लाख) फॉलोअर हैं.

शाहरुख़ के चाहने वाले इसे सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. ट्विटर पर #SRK12Million हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

लेकिन शाहरुख ट्विटर पर एक फ़िल्मी सितारे से अभी भी पीछे हैं, वो हैं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन.

बेटे की तस्वीर की ट्वीट

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, PTI

अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 14 मिलियन(एक करोड़ 40 लाख) फॉलोवर्स हैं.

शाहरुख़ ट्विटर पर अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़ी खबरें पोस्ट करते हैं.

पिछले वर्ष ईद के मौक़े पर उन्होंने अपने तीसरे बेटे, अबराम की तस्वीर सबसे पहले ट्विटर पर ही पोस्ट की थी.

अगर नेताओं की बात करें तो ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोवर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैं. उन्हें ट्विटर पर 11.1 मिलियन (एक करोड़ 11 लाख) लोग फॉलो करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>