सलमान भाई ने तानी लंबी तान

सलमान खान

इमेज स्रोत, HOTURE

सलमान ख़ान ने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ गाना भी गाया है.

उन्होंने इसमें 13 मिनट लंबा गाना गाया है जिसे बॉलीवुड इतिहास के सबसे लंबे गानों में से एक माना जा रहा है.

'एक था टाइगर'

इमेज स्रोत,

सूरज बड़जात्या पारिवारिक फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उनकी फ़िल्मों में गाने भी काफ़ी होते हैं.

अपनी बाक़ी फ़िल्मों की तरह इस फ़िल्म में भी उन्होंने कई गाने डाले हैं.

हालाँकि, 13 मिनट लम्बा ये गाना न तो कई फ़िल्मों को मिलाकर बनाया गया है और न ही ये अंताक्षरी ही है.

फ़िल्म में सोनम कपूर भी अहम भूमिका में हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>