सबसे 'सयानी' आलिया!

आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, AFP

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने सामान्य ज्ञान पर सवालिया निशान लगाने वाले लोगों को चौंकाने का इरादा बना चुकी हैं.

आलिया ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के सामने इसकी नज़ीर पेश की.

आलिया के सॉलिड जवाब

शाहरुख खान

इमेज स्रोत, AFP

आलिया भट्ट हाल में एक टीवी शो में मेहमान प्रतिभागी के तौर पर पहुंचीं. शाहरुख खान इस शो के होस्ट हैं.

'सबसे शाणा कौन?' नाम के इस शो में सबकुछ स्क्रिप्ट के मुताबिक चल रहा था, तभी शाहरुख ने आलिया से कुछ सवाल पूछने का इरादा बनाया.

आलिया भट्ट

शाहरुख खान ने आलिया से पहला सवाल पूछा, ''भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?''

आलिया के आईक्यू को लेकर जो कहानियां मशहूर हैं, उन्हें देखते हुए शाहरुख मान रहे थे कि ये एक मुश्किल सवाल होगा. लेकिन, आलिया ने तुरंत सही जवाब दे दिया.

बदली-बदली आलिया

शुरुआती जवाब सही देने के बाद आलिया ने शाहरुख़ से कहा कि वो उनसे कुछ मुश्किल सवाल पूछें.

आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, AFP

शो के होस्ट शाहरुख ने इसके बाद थोड़े मुश्किल सवाल पूछना शुरु किए. उन्होंने कुछ और देशों के प्रधानमंत्रियों के नाम पूछे.

आलिया ने हर सवाल का सटीक जवाब दिया. आलिया के इस अंदाज ने शाहरुख और सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स को हैरान कर दिया.

<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के </bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप </bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और </bold><bold>ट्विटर</bold><bold><italic>पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>भी कर सकते हैं.)</italic></bold>