दीपिका, आलिया को हो सकती है जेल!

deepika_padukone_aalia_bhatt

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली

मुंबई पुलिस ने एआईबी नॉकआउट शो के मामले में दर्शकों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर क़ानून के जानकारों की अलग-अलग राय है.

कुछ मानते हैं कि दर्शक दीर्घा में बैठे कलाकारों, मसलन दीपिका पादुकोण और आलिया भट पर मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए था.

वहीं कुछ को लगता है कि कलाकारों के ज़रिए इस कार्यक्रम को इंटरनेट पर प्रमोट किया गया, इसलिए ज़िम्मेदारी उनकी भी है.

न आयोजक, न अदाकार

एआईबी रोस्ट

इमेज स्रोत, AIB ROAST

सोशल मीडिया में कुछ लोग इस तरह के कार्यक्रम और इसमें इस्तेमाल की गई भाषा को अभद्र मानकर इसका विरोध कर रहे हैं तो एक तबक़ा ऐसा भी है जिसका मानना है कि प्राथमिकी दर्ज करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है.

जानी-मानी वकील मीरा भाटिया का कहना है कि दर्शक दीर्घा में बैठे कलाकारों के नाम भी प्राथमिकी में शामिल करना ग़लत है क्योंकि न तो वे आयोजक थे और न कार्यक्रम के अदाकार.

वह कहती हैं, "कार्यक्रम में जो कुछ कहा या दिखाया गया उसके लिए दर्शक ज़िम्मेदार नहीं हो सकते."

साज़िश रचने की धारा सभी 14 अभियुक्तों पर लगाई गई है. मीरा भाटिया कहती हैं कि इस धारा के तहत सज़ा या तो अर्थदंड होती है या फिर छह महीने की क़ैद.

'सब ज़िम्मेदार'

एआईबी

इमेज स्रोत, AIB

कार्यक्रम के आयोजकों की दलील है कि यह पूरी तरह निजी कार्यक्रम था जहां विशेष रूप से आमंत्रित श्रोता ही थे इसलिए उन्हें कहने की स्वतंत्रता थी.

मगर साइबर क़ानून के विशेषज्ञ पवन दुग्गल मानते हैं चूंकि जानी-मानी बॉलीवुड की हस्तियों की मौजूदगी में कार्यक्रम के वीडियो को इंटरनेट पर जारी कर भुनाने की कोशिश की गई इसलिए वे भी उतने ही दोषी ठहराए जा सकते हैं जितने कि आयोजक.

इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट का हवाला देते हुए वह कहते हैं, "दर्शक बनकर आए इन बड़े कलाकारों के चेहरे दिखाकर ही आयोजकों ने इंटरनेट पर इस कार्यक्रम को प्रचारित किया. जब कथित तौर पर आपत्तिजनक कार्यक्रम सार्वजनिक हो गया, तो इसके लिए सब ज़िम्मेदार हैं."

वैसे क़ानून के जानकारों का कहना है कि अब यह तो अदालत पर निर्भर है कि नामज़द सभी लोगों पर साज़िश का आरोप बनता है या सिर्फ़ आयोजकों पर.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>