दीपिका, आलिया के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

इमेज स्रोत, AIB
फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अभिनेता अर्जुन कपूर व रणवीर सिंह के ख़िलाफ़ मुंबई में केस दर्ज किया गया है.
मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से अश्लील, भद्दे व पोर्नोग्राफ़िक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 14 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि श्रोताओं में बड़ी तादाद में महिलाएं भी मौजूद थीं.

इमेज स्रोत, AIB ROAST
एआईबी रोस्ट कार्यक्रम के मामले में यह दूसरी एफ़आईआर है. कार्यक्रम आयोजकों और वर्ली स्थित राष्ट्रीय स्पोर्ट्स क्लब के अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है. यह कार्यक्रम इसी क्लब में हुआ था.
इससे पहले पुणे में एआईबी रोस्ट के आयोजकों और इसमें भाग लेने वालों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस कार्यक्रम में नामी-गिरामी फ़िल्मी हस्तियों ने शिरकत की थी.

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
उनको लेकर मज़ाक किए गए, जिनमें कथित तौर पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
इस तरह का कार्यक्रम अमरीका में काफ़ी लोकप्रिय है. उसी आधार पर मुंबई में हुए इस कार्यक्रम को लोगों ने टिकट लेकर देखा.

इमेज स्रोत, AFP
यूट्यूब पर चार दिनों में तक़रीबन 40 लाख लोगों ने यह कार्यक्रम देखा.
संतोष दौंदकर की याचिका पर यह मामला दर्ज किया गया. मुंबई हाईकोर्ट ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












