सोनाक्षी और आलिया ने किया एआईबी का बचाव

इमेज स्रोत, AFP AND HOTURE
इंटरनेट पर एआईबी रोस्ट के विवादित वीडियो का अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट ने बचाव किया है और इस शो के आलोचकों को जवाब दिया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करके वीडियो को भद्दा और अश्लील बताने वालों पर कटाक्ष किया और कहा कि लोग ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जैसे उन्होंने कभी गंदी भाषा का इस्तेमाल ही ना किया हो या कभी किसी गंदे जोक पर हंसे ही ना हों.

इमेज स्रोत, AIB
सोनाक्षी ने करण जौहर के उस ट्वीट को रीट्वीट भी किया जिसमें करण जौहर ने शो को नापसंद करने वालों को इसे ना देखने की सलाह दी थी.
वहीं आलिया भट्ट ने भी शो के आलोचकों को जवाब देते हुए उन्हें ज़िंदगी को इतनी गंभीरता से ना लेने की नसीहत दी.
वीडियो हटाया गया

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं इस ट्वीट पर विवाद खड़ा होने के बाद यूट्यूब से इसे हटा लिया गया है.
वहीं इस शो की आलोचना करने वाले सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित भी ट्विटर पर लोगों की आलोचना के केंद्र में आ गए हैं.
अशोक ने काफी तीखी भाषा में शो में हिस्सा लेने वाले फ़िल्मकार करण जौहर की आलोचना की थी.
समर्थन भी विरोध भी

इमेज स्रोत, HOTURE
ट्विटर पर अशोक पंडित को उनके शब्दों के चयन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
ट्विटर पर शो की आलोचना करते हुए जहां #AIBNationalShame हैशटैग ट्रेंड कर रहा है वहीं शो के समर्थन में We Stand by AIB Knockout चल रहा है.
शो में हिस्सा लेने वाले फ़िल्म समीक्षक राजीव मसंद से बीबीसी ने बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
साथ ही एआईबी के सदस्यों ने भी हमारे फ़ोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












