एआईबी रोस्ट पर हुआ बवाल

इमेज स्रोत, Twitter
इंटरनेट पर कटाक्ष वाले वीडियो बनाकर चर्चा में आए एआईबी के इवेंट #AIBRoast को लेकर ट्विटर पर घमासान मच गया है.
जहां लोग We Stand by AIB Knockout के नाम से इवेंट का समर्थन कर रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग AIB National Shame के नाम से इवेंट का विरोध कर रहे हैं.
यह इवेंट मुंबई में हुआ था जिसमें फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के अलावा कुछ और लोग शामिल हुए थे.
इस कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे की बेइज्ज़ती की गई और इसे देखने के लिए हज़ारों लोगों ने टिकट भी कटाया.
कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका को लेकर जब मजाक बनाए गए तो दोनों ही हंस रहे थे. इसी तरह से अर्जुन कपूर के परिवार से जुड़े चुटकुलों पर दर्शकों में बैठे उनके परिवारवाले भी मुस्कुरा ही रहे थे.
मज़ाक

इमेज स्रोत, Yashraj Films
कार्यक्रम के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों का मज़ाक उड़ाया गया और इस दौरान वो सारे अभिनेता अभिनेत्री हंसते मुस्कुराते दिखे.
हालांकि कार्यक्रम की भाषा काफी अश्लील थी और यूट्यूब पर इसके वीडियो को देखने के लिए 18 साल का होना अनिवार्य भी किया गया है.
कार्यक्रम का विरोध करते हुए @being_vairatian लिखते हैं कि गंदे शब्दों का इस्तेमाल करने को हास्य कैसे कहा जा सकता है?
शाहिद मुनीथ ट्वीट करते हैं कि ये अत्यंत गंदा और वल्गर शो है. गौरव पाटिल लिखते हैं कि दीपिका सोनाक्षी और आलिया भट्ट महिलाओं पर किए गंदे जोक्स पर हंस रहे थे फिर ये कैसे महिलाओं की इज्जत की बात कर सकते हैं.
हालांकि कार्यक्रम के समर्थन में भी बड़ी संख्या में ट्वीट किए गए हैं और कहा गया है कि ये मैच्योर ह्यूमर है.
विवाद

इमेज स्रोत, Twitter
नेहा मधुकर सिंह लिखती हैं कि ये कार्यक्रम 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए था और वैसे भी पश्चिमी देशों में होने वाले इस तरह के शो तक सभी की पहुंच है.
दीवानी देवयानी का ट्वीट है कि एआईबी का विरोध करने वाले लोग शायद बेरोज़गार हैं और उन्हें शायद पब्लिसिटी चाहिए.
चिराग कहते हैं कि किसी को कार्यक्रम देखने के लिए नहीं कहा गया. लोग खुद यूट्यूब पर खोजकर कार्यक्रम देख रहे हैं.
भारत जैसे देश में हास्य और सेक्स को लेकर की गई बातें अक्सर विवादित हो जाती हैं. वैसे भी इस शो की भाषा काफी अश्लील है भले ही वो 18 साल से ऊपर के लिए हो.
महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट किया है कि वो इस बात की जांच करेंगे कि क्या ये शो क़ानून के मुताबिक़ हुआ था या नहीं.
इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने की संभावना है, लेकिन जिस तरह से कार्यक्रम की आलोचना के बाद इसके समर्थक बढ़े हैं उससे लगता है कि भारतीय दर्शकों में कटाक्षों को सहने की क्षमता बढ़ रही है.
ये कार्यक्रम इनसल्ट कॉमेडी की अवधारणा के साथ शुरु किया गया था और आयोजकों का कहना है कि इससे हुई आय चैरिटी में दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












