'युवी को हटाने पर पछताएगा भारत'

इमेज स्रोत, Getty
चर्चित भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह को विश्व कप की संभावित टीम से बाहर रखे जाने से उनके प्रशंसक नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं.
गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होने वाले विश्वकप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की थी.
इसमें गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान और युवराज सिंह का नाम नहीं हैं.
टीम की घोषणा के कुछ देर बाद ही युवराज सिंह ने महान अमरीकी मुक्केबाज़ मोहम्मद अली का ट्वीट रिट्वीट किया.
इसमें अली ने लिखा था, "मैं वह नहीं हो सकता जो आप चाहते हैं कि मैं बनूं."
उधर, युवराज के समर्थकों ने ट्विटर के ज़रिए नाराज़गी जतानी शुरू कर दी की.

इमेज स्रोत, Getty
राज @iNationalSRKian ने लिखा, "कोई बताए कि मुरली विजय और बिन्नी टीम में क्यों हैं और युवराज सिंह क्यों नहीं हैं."
प्राउड फ़ैन @Candiefor_yuvi ने लिखा, "मैं सोच रहा हूँ कि युवराज के बिना मेरा विश्व कप कैसे बीतेगा."
एक यूज़र @achieverindia ने लिखा, "भारत निश्चित रूप से युवराज को टीम से बाहर करने के अपने फ़ैसले पर पछताएगा."
वहीं कुछ लोग बोर्ड के फ़ैसले को सही ठहरा रहे हैं.
अंकित गुप्ता @ankitgpt779 ने ट्वीट किया, "अब युवी, भज्जी, ज़हीर, सहवाग और गंभीर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने के समय आ गया है. हमें इन सब पर गर्व है."
प्रभु @jPrabhu03 ने ट्वीट किया "इन समर्थकों की परेशानी क्या है. क्या वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समझने लायक परिपक्व नहीं हैं. क्या वो भारत की जीत का जश्न नहीं मनाना चाहते?"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












