'आत्ममुग्ध' मोदी का सूट उनका 'हथकंडा'

मोदी सूट

इमेज स्रोत, Reuters

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है.

नरेंद्र मोदी के पूरे सूट पर उनका नाम लिखा हुआ था.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मोदी के इस सूट की क़ीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

दिल्ली में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने क्लासिक नेवी ब्लू रंग का यह सूट पहन रखा था.

लेकिन नज़दीक से देखने पर पता चला कि इस पर छोटे छोटे अक्षरों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम लिखा हुआ है.

'आत्ममुग्ध' मोदी का 'हथकंडा'

मोदी सूट कार्टून

इमेज स्रोत, BBC World Service

आलोचकों ने मोदी की 'आत्ममुग्ध' कहते हुए आलोचना की है और उनके सूट को एक 'हथकंडा' कहा है.

कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में इस पर नाखुशी ज़ाहिर की है.

<link type="page"><caption> टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक ब्लॉग</caption><url href="http://blogs.timesofindia.indiatimes.com/nandygram/modis-monogrammed-suit-rise-of-the-narcissistic-parvenu/" platform="highweb"/></link> में उन्हें 'आत्ममुग्ध' कहा गया है.

<link type="page"><caption> फ़र्स्टपोस्ट डॉटकॉम</caption><url href="http://www.firstpost.com/living/the-narendra-damodardas-modi-suit-was-a-pm-sized-fail-heres-why-2067815.html" platform="highweb"/></link> पर मोदी के बारे में कहा गया है,"वे हमेशा अपने मतदाताओं को याद दिलाते रहते हैं कि वे एक साधारण सेवक हैं, लेकिन वे तो बहुत शाही दिख रहे हैं."

मुबारक की राह पर

इमेज स्रोत, Other

चिंतक और लेखक <link type="page"><caption> ब्रह्मा चेलानी</caption><url href="https://twitter.com/Chellaney" platform="highweb"/></link> ने इसे 'आत्ममुग्धता वाला सूट' बताया है.

इमेज स्रोत, Other

लेखक <link type="page"><caption> कृष्ण प्रताप सिंह</caption><url href="https://twitter.com/RaisinaSeries" platform="highweb"/></link> ने मोदी के सूट पर होने वाले ख़र्च पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि एक तरफ़ मोदी 'महंगा' सूट पहन रहे हैं, वहीं विदर्भ में ग़रीब किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other

स्तंभकार <link type="page"><caption> ब्राउन साहिबा</caption><url href="https://twitter.com/Rajyasree" platform="highweb"/></link> ने मोदी की सूट की आलोचना को 'सभ्य' तरीका नहीं बताया है.

इमेज स्रोत, Other

हालाँकि मोदी के सूट को कुछ अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली है.

डिजिटल विशेषज्ञ <link type="page"><caption> टीनू चेरियन</caption><url href="https://twitter.com/tinucherian" platform="highweb"/></link> अब्राहम ने मोदी के सूट को 'कूल' बताया है और उन्हें भारत का सबसे 'स्टाइलिस्ट' राजनेता कहा.

वे ऐसा करने वाले पहले हाई प्रोफाइल नेता नहीं है. इससे पहले मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक भी इसी तरह के सूट में दिखाई दिए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>