जीत कर भी हार गए नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर की दौड़ में ऑनलाइन मतदान में सबसे आगे रहने के बावजूद अंतिम आठ से बाहर हो गए हैं.

मोदी टाइम पत्रिका के 'पर्सन ऑफ द ईयर' के खिताब के लिए चुनी गई अंतिम आठ हस्तियों में जगह नहीं बना सके हैं.

लेकिन <link type="page"><caption> टाइम पत्रिका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/05/120511_time_cover_brastfeeding_vv.shtml" platform="highweb"/></link> के ऑनलाइन मतदान में नरेंद्र मोदी 16 फ़ीसदी मतों के साथ सबसे आगे रहे.

पहले पांच में जिन्होंने जगह बनाई उनमें निहत्थे अमरीकी काले युवक की पुलिस की गोली से हुई मौत का विरोध कर रहे लोग नौ फ़ीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

टाइम के 2013 के पर्सन ऑफ द ईयर

इमेज स्रोत, Getty

इसके अलावा हांगकांग के प्रदर्शनकारी नेता जोशुआ वोंग को सात फ़ीसदी, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई 4.9 फ़ीसदी और इबोला का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों को 4.5 फ़ीसदी वोट मिले.

मलाला युसुफजई

इमेज स्रोत, Getty

टाइम पत्रिका के संपादक 10 दिसंबर को टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर के विजेता की घोषणा करेंगे.

खिताब के लिए चुनी गई आठ हस्तियों में शामिल हैं- अलीबाबा समूह के प्रमुख जैक मा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ऐपल के सीईओ टिम कुक, फर्गसन प्रदर्शनकारी, गायिका टेलर स्विफ्ट, राष्ट्रीय फुटबॉल लीग आयुक्त रोजर स्टोकोई गुडेल और कुर्द नेता मसूद बरजानी, जो इराक़-कुर्दिस्तान इलाके का 2005 से संघर्ष की अगुआई कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>