एआईबी रोस्ट: अश्लील या बेहतरीन हास्य?

इमेज स्रोत, AIB
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
इंटरनेट पर एआईबी नॉकआउट के वीडियो पर अश्लीलता का आरोप लगाकर ब्राह्मण एकता मंच नामक संगठन ने मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
सेंसर बोर्ड के सदस्य फ़िल्मकार अशोक पंडित ने करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी फ़िल्मी शख़्सियतों की मौजूदगी वाले इस शो की तीखी आलोचना की है और इसे बेहद भद्दा और अश्लील बताया है.
बीबीसी ने एआईबी के सदस्यों तन्मय भट्ट, रोहन जोशी और आशीष शाक्य से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फ़ोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया.
<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2015/02/150203_aib_roast_vox_pop_video_pkp" document-type="video"> (देखिए: क्या कहते हैं युवा)</documentLink></bold>
ट्विटर पर एआईबी ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, "कई जगह ख़बरें आ रहीं हैं कि राज्य सरकार हमारे शो की जांच कराएगी. हमारे पास अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है. हमें पता चलेगा तो हम आपको ज़रूर बताएंगे."
वहीं करण जौहर ने शो के आलोचकों को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "नॉट योर कप ऑफ़ टी. डोंट ड्रिंक."
सरकार की प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, AFP
पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि महाराष्ट्र सरकार भी शो की जांच कराएगी.
लेकिन राज्य के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट किया, "हम सिर्फ़ इस बात की जांच कराएंगे कि एआईबी ने ज़रूरी अनुमति ली थी या नहीं. अगर उनका शो क़ानून के हिसाब से था तो हम कोई मॉरल पोलिसिंग नहीं करेंगे. हम उन्हें रोक नहीं सकते."
इंटरनेट पर वायरल हुए इस शो में करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया जो कई लोगों को बेहद आपत्तिजनक और अश्लील लगी.
शो में करण जौहर और इन दोनों कलाकारों के कथित भद्दे चुटकुलों पर सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइनों को ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाते देखा गया.
युवा वर्ग की राय

इमेज स्रोत, Vinod Tawde Twitter
इस मुद्दे पर <bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2015/02/150203_aib_roast_vox_pop_video_pkp" document-type="video"> युवा वर्ग की राय</documentLink></bold> मिली-जुली है.
मुंबई के श्रीकांत से जब पूछा गया कि क्या इस तरह के वीडियो से युवा वर्ग पर बुरा असर पड़ेगा तो श्रीकांत ने कहा, "युवा वर्ग तो पहले से ही बिगड़ा हुआ है. और क्या बिगड़ेगा. मुझे तो ये वीडियो बड़ा मज़ेदार लगा."
वहीं अनुश्री और सिद्धी नाम की दो छात्राओं के मुताबिक़ ये वीडियो बड़े मज़ेदार हैं और उन्हें इनमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा.
अनुश्री कहती हैं, "जब ये सेलेब्रिटी अपनी निजी ज़िंदगी की बातें बिना किसी हिचक के सबके सामने कर रहे हैं तो भला हमें इससे क्या समस्या हो सकती है. इंटरनेट पर इससे भी ज़्यादा गंदी चीज़ें मौजूद हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे कोई बच्चा बिगड़ेगा."

इमेज स्रोत, Twitter
लेकिन राघवन नाम के एक कॉलेज छात्र इससे जुदा राय रखते हैं.
वो कहते हैं, "मैं ये वीडियो देखने के बाद बड़ा व्यथित हूं. अब मैं इन कलाकारों की कोई फ़िल्म नहीं देखूंगा. निजी ज़िंदगी में आप कुछ भी करो. लेकिन उसे सार्वजनिक मंच पर ऐसे परोसना ग़लत है."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












