भा रही है आलिया–सिद्धार्थ की कैमिस्ट्री

इमेज स्रोत, AFP Hoture
जब बॉलीवुड में किसी जोड़े की ख़बरें बनने लगती हैं, तो फ़िल्ममेकर्स से लेकर विज्ञापन जगत तक उसे भुनाने में जुट जाता है.
इन दिनों यह मेहरबानी नई नवेली अदाकारा आलिया भट्ट और नवोदित कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा पर है.
फ़िल्मी गलियारों में दोनों के बीच ‘कुछ-कुछ’ होने की ख़बरें तेज़ हैं.
कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक सॉफ़्ट ड्रिंक के विज्ञापन की शूटिंग पूरी की है. इसमें दोनों आंखों ही आंखों में रोमांस करते दिखाई देंगे.
फ़िल्म
कुछ दिन पहले ही आलिया और सिद्धार्थ के करण जौहर की फ़िल्म साइन करने की ख़बरें आई, जिसमें उनके गर्मागर्म सीन की भी काफ़ी चर्चा है.

शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली है.
पुणे मिरर में छपी ख़बर के मुताबिक़ इसमें फवाद ख़ान भी होंगे. वे इस फ़िल्म में सिद्धार्थ के बड़े भाई की भूमिका में होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












