आलिया तो बच्ची है: इलियाना

इमेज स्रोत, Illuminati Films
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
"गोविंदा बहुत ही कमाल के एक्टर हैं. उनमें वो सारे गुण हैं जो एक एक्टर में होने चाहिए."
ऐसा कहना है फ़िल्म 'हैप्पी एंडिंग' की हीरोइन इलियाना डी क्रूज़ का. ये फ़िल्म नवंबर 21 को रिलीज़ होगी.
फ़िल्म 'हैप्पी एंडिंग' इलियाना की चौथी हिंदी फ़िल्म है और इस फ़िल्म में उनके साथ हैं अभिनेता सैफ़ अली ख़ान.
आलिया और श्रद्धा
श्रद्धा कपूर हों या आलिया भट्ट, दोनों की ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा काम कर रही हैं.
कैसा लगता है इलियाना को जब उनकी तुलना इनसे की जाती है ?

इलियाना कहती हैं, "मेरी तुलना इन दोनों से करना ग़लत होगा. क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उन दोनों से उम्र में थोड़ी बड़ी हूं. इन दोनों का ही एक्टिंग करने का अलग अंदाज़ है."
वे आगे कहती हैं, "आलिया तो मेरे लिए बच्ची है. मैं और आलिया एक ही जिम में जाते हैं और मैं उसे वहां वर्कआउट करते हुए देखती हूं. मैं उसे कहती हूं कि आलिया तुम अभी बहुत छोटी हो, तुम्हें अपनी ज़िन्दगी को और एन्जॉय करना चाहिए."
बॉलीवुड में नई शुरुआत
इलियाना डी क्रूज़ साल 2006 से ही फ़िल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने तमिल और तेलेगु में 18 फ़िल्में की हैं. साल 2012 में इन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला फ़िल्म 'बर्फ़ी' से.

इमेज स्रोत, UTV Motion Pictures
इलियाना के लिए ये शुरुआत बिल्कुल नई है और साउथ की फ़िल्मों से बिल्कुल अलग है.
इलियाना कहती हैं, "यहां पर फ़िल्म शुरू होने से पहले और फ़िल्म के दौरान निर्देशक से आपकी मीटिंग होती है. फिर यहां रेहर्सल्स होती हैं, स्क्रिप्ट रीडिंग होती हैं. ये सब साउथ में बिल्कुल नहीं होता. इन सबसे ऐसा लगता है जैसे कि मेरी एक्टिंग की दोबारा शुरुआत हो रही हो."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












