रोम में 'हैदर' बनी 'पीपल्स चॉइस'

इमेज स्रोत, UTV

विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘हैदर’ को नौवें रोम फिल्म महोत्सव की विश्व श्रेणी में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया है.

‘हैदर’ विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित है.

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफ़ान खान और केके मेनन ने मुख्य किरदार निभाए हैं.

विशाल के साथ महोत्सव में शामिल हुए शाहिद ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.

प्रतिक्रिया

श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है.

इमेज स्रोत, haider

इमेज कैप्शन, श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है.

अभिनेता शाहिद कपूर ने ट्विटर पर अपनी और विशाल भारद्वाज की एक तस्वीर के साथ लिखा, '‘पहला महोत्सव, पहली जीत.शानदार.. वाह. रोम फिल्म महोत्सव की मुख्य श्रेणी में पीपल्स चाइस अवॉर्ड..हैदर के रूप में किसी भारतीय फिल्म को पहला पुरस्कार है. मुझे गर्व है.’'

श्रद्धा कपूर महोत्सव का हिस्सा नहीं बन पाईं लेकिन उन्होंने भी ट्विटर पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.

श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, ''हमें जीत मिली. हैदर - रोम फिल्म महोत्सव की मुख्य श्रेणी में पीपल्स चाइस अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म. आभारी और गौरवान्वित हूं.''

विशाल भारद्वाज इससे पहले शेक्सपियर के नाटकों पर आधारित 'मक़बूल' और 'ओमकारा' बना चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>